/financial-express-hindi/media/post_banners/u1QtuYaJjStyjoHWqdC2.jpg)
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने कोविड19 लॉकडाउन के बीच ‘होंडा फ्रॉम होम’ (Honda from Home) ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. इसके जरिए होंडा कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक घर बैठे-बैठे ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंदीदा होंडा कार बुक कर सकेंगे और कार की होम डिलीवरी पा सकेंगे.
यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को होंडा के पोर्टफोलियो में से अपनी पसंद की कार चुनने, अपनी सुविधानुसार डीलरशिप चुनने के बाद कार को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा देता है. किसी भी स्थान से होंडा फ्रॉम होम प्लेटफॉर्म को 24 घंटे एक्सेस किया जा सकेगा. इस डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से जल्द ही होंडा कार्स की सभी डीलरशिप जुड़ जाएंगी.
ऐसे कर सकते हैं बुक
- https://www.hondacarindia.com/honda-from-home पर जाएं.
- यहां कुछ डिटेल्स नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालनी होंगी.
- इन डिटेल्स के वेरिफिकेशन के बाद ग्राहक अपनी पसंद के कार मॉडल, उसके वेरिएंट्स/फ्यूल टाइप, ट्रांसमिशन (एटी/एमटी) और कलर के साथ चुन सकते हैं.
- इसके बाद शहर और वहां मौजूद होंडा डीलरशिप का चुनाव करना होगा और कुछ डिटेल्स शेयर करनी होंगी.
- डिटेल समरी पेज को सत्यापित करने के बाद, ग्राहक को पेमेंट गेटवे पर जाना होगा. यहां भुगतान विकल्प का चयन कर ऑनलाइन बुकिंग करें.
इसके बाद एक बुकिंग कन्फर्मेशन आईडी जनरेट होगी, जिसे एसएमएस या ईमेल के जरिए ग्राहक को भेजा जाएगा. साथ ही ग्राहक द्वारा चुने गए डीलर को बुकिंग आईडी सहित ग्राहक की डिटेल्स भेजी जाएंगी. इसके बाद चुनी गई एचसीआईएल डीलरशिप की ओर से एक बिक्री कार्यकारी आगे की कागजी कार्रवाई और फाइनेंस या भुगतान विकल्प पर चर्चा के लिए ग्राहक से संपर्क करेगा. डॉक्युमेंटेंशन और भुगतान संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद होंडा कार ग्राहक के घर पहुंच जाएगी.
Meteor 350 Fireball हो सकती है Royal Enfield की नई बाइक, तस्वीरें आईं सामने; जानें संभावित कीमत
कार रिटेल अनुभव को डिजिटल बनाने का हिस्सा
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व निदेशक, सेल्स और मार्केटिंग राजेश गोयल ने कहा, “होंडा में, अपने ग्राहकों को खरीद का आनंद प्रदान करना हमारे कॉरपोरेट दर्शन का मूल है. हमारी नई पेश की गई ‘होंडा फ्रॉम होम’ सुविधा नए उभरते डिजिटल ग्राहकों को आसान और सुरक्षित अनुभव उपलब्ध कराती है. ग्राहक अब आसानी से अपने घर पर आराम से बैठकर होंडा कार को बुक कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म होंडा के कार रिटेल अनुभव को डिजिटल बनाने के प्रयासों का हिस्सा है.