/financial-express-hindi/media/post_banners/gqBqHOUbULjjMcJyp7t9.jpg)
होंडा (Honda) की कारों पर मार्च माह के ऑफर का एलान हो चुका है. इसके तहत होंडा सिटी, अमेज, सिविक, CR-V, WR-V जैसी कारों को 5 लाख रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है. अगर कोई पुरानी कार है तो ग्राहक एक्सेंचज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. अतिरिक्त डिस्काउंट की भी पेशकश की जा रही है. इसके अलावा चुनिंदा मॉडल्स पर एक्सटेंडेड वारंटी, एक्सेसरीज और होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम की भी पेशकश की जा रही है. कुछ कारों के मामले में छूट 2019 और 2020 ईयर दोनों तरह के मॉडल्स और BSVI मॉडल्स पर भी है. होंडा के ऑफर का फायदा 31 मार्च 2020 तक लिया जा सकता है. आइए जानते हैं होंडा की किस कार पर कितना डिस्काउंट उपलब्ध है…
Honda Amaze
होंडा अमेज 2019 BSIV मॉडल पर 42000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. पुरानी कार के एक्सचेंज पर चौथे और 5वें साल की 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है. 30000 रुपये का अतिरिक्त डिस्कांउट भी है. एक्सचेंज ऑफर के बिना नई Amaze खरीदने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल के लिए 16000 रुपये का होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम का लाभ लिया जा सकता है.
होंडा अमेज के साल 2020 मॉडल्स के मामले में पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 12000 रुपये की चौथे और 5वें साल की एक्सटेंडेट वारंटी और 20000 रुपये की अतिरिक्त छूट है. एक्सचेंज के बिना नई अमेज खरीदने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल के लिए 8000 रुपये के होंडा केयर मेंटीनेंस प्रोग्राम का फायदा लिया जा सकता है.
होंडा अमेज साल 2020 BSVI मॉडल्स पर पुरानी कार एक्सचेंज कर नई अमेज खरीदने पर चौथे और पांचवें साल की 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 20000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. बिना एक्सचेंज के नई अमेज लेने पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल के लिए 8000 रुपये का होंडा केयर मेंटिनेंस प्रोग्राम मिल रहा है.
Honda City
इस कार पर 72000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. होंडा सिटी के 2019 ईयर के सभी BS IV मॉडल्स पर 32000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 30000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है.
2019 ईयर पेट्रोल SV MT/V MT/V CVT- BS VI मॉडल्स पर 25000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 20000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट है. वहीं 2019 ईयर पेट्रोल VX MT/VX CVT/ZX MT/ZX CVT- BSVI मॉडल्स पर 37000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 35000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है.
2020 ईयर मॉडल वाली होंडा सिटी के सभी BSIV मॉडल्स पर 32000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 30000 रुपये की अतिरिक्त छूट है. 2020 ईयर पेट्रोल SV MT/V MT/V CVT- BSVI मॉडल्स पर 25000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 20000 रुपये की अतिरिक्त छूट है. VX MT/VX CVT/ZX MT/ZX CVT— BSVI मॉडल्स पर 37000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 35000 रुपये की अतिरिक्त छूट है.
New Hyundai Creta Launch Date: 16 मार्च को बाजार में रखेगी कदम, एक हफ्ते के भीतर 10 हजार बुकिंग
Honda BR-V
इस गाड़ी पर 1.10 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. Honda BR-V के 2019 ईयर मॉडल्स के मामले में S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल को छोड़ अन्य सभी पेट्रोल/डीजल मॉडल्स पर पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 33500 रुपये तक की नकद छूट, 50000 रुपये की अतिरिक्त छूट, 26500 रुपये की एक्सेसरीज मिल रही है. एक्सचेंज के बिना नई कार खरीदने पर 33500 रुपये तक की नकद छूट, 36500 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है. S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल BR-V 2019 ईयर मॉडल पर एक्सचेंज के तहत 50000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा लिया जा सकता है.
Honda BR-V के 2020 ईयर पेट्रोल मॉडल के मामले में S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल को छोड़ अन्य सभी मॉडल्स पर पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 28500 रुपये तक की नकद छूट, 45000 रुपये की अतिरिक्त छूट और 26500 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है. बिना एक्सचेंज नई गाड़ी लेने पर 28500 रुपये तक की नकद छूट और 31500 रुपये की एक्सेसरीज का फायदा लिया जा सकता है. S MT पेट्रोल/VX MT पेट्रोल BR-V के 2020 ईयर मॉडल पर एक्सचेंज के तहत 40000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है.
Honda Civic
इस कार पर 1.25 लाख रुपये तक के फायदों का लाभ लिया जा सकता है. 2019 ईयर पेट्रेाल मॉडल (V CVT) पर 1.25 लाख रुपये तक, पेट्रोल VX CVT मॉडल पर 1 लाख रुपये तक की नकद छूट और कार एक्सचेंज पर 25000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है. पेट्रोल ZX CVT मॉडल पर 50000 रुपये तक की नकद छूट और एक्सचेंज पर 25000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंंट है.
Jazz और WR-V
कार का नाम | मॉडल ईयर | कैश डिस्काउंट | एक्सचेंज पर अतिरिक्त डिस्काउंट |
Jazz | 2019 | 25000 रु तक | 25000 रु तक |
2020 | 20000 रु तक | 20000 रु तक | |
WR-V | 2019 | 25000 रु तक | 20000 रु तक |
2020 | 20000 रु तक | 15000 रु तक |