scorecardresearch

मारुति, महिन्द्रा, रेनॉ के बाद Honda का भी एलान, जनवरी 2021 से बढ़ाएगी कारों के दाम

कंपनी के डीलरों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है.

कंपनी के डीलरों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Honda cars india to increase vehicle prices from January 2021, honda amaze, honda city, civic, wrv, crv, jazz

इसका कारण कच्चे माल की लागत बढ़ना और मुद्रा प्रभाव है.

जापान की वाहन कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में अगले महीने से वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई है. कंपनी के डीलरों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है. होंडा भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के जरिये काम कर रही है. कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि की है कि होंडा जनवरी से कारों के दाम बढ़ा रही है. इसका कारण कच्चे माल की लागत बढ़ना और मुद्रा प्रभाव है.

डीलर के अनुसार वाहनों के मॉडल के हिसाब से दाम में बढ़ोत्तरी के बारे में सूचना कंपनी जनवरी की शुरुआत में देगी. इस बारे में संपर्क किये जाने पर होंडा के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की, हालांकि दाम कितने बढ़ेंगे, इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी.

किन कारों की करती है बिक्री

Advertisment

होंडा कार्स इंडिया देश में कॉम्पैक्ट सेडान अमेज से लेकर महंगी एसयूवी सीआर-वी तक की बिक्री करती है. अमेज की शुरुआती कीमत 6.17 लाख रुपये, जबकि सीआरवी की 28.71 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है. इसके पोर्टफोलियो की अन्य कारों में सिटी, सिविक, जैज, डब्लयूआरवी शामिल हैं.

Year Ender 2020: गुजरे साल में लॉन्च हुई ये नई कारें, 4.99 लाख से 1.33 करोड़ रु तक के मॉडल

ये कंपनियां भी करने वाली हैं बढ़ोत्तरी

होंडा से पहले कुछ और वाहन कंपनियां भी जनवरी 2021 से विभिन्न मॉडल्स के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. पिछले सप्ताह रेनॉ इंडिया ने कहा कि वह जनवरी से सभी मॉडल के दाम में 28,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी. इसके अलावा, मारुति सुजुकी, फोर्ड इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी कह चुकी है कि वे कच्चे माल और अन्य जिंसों की बढ़ी हुई लागत को कम करने के लिये अपने वाहनों के दाम जनवरी से बढ़ाएंगी. टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटो कार्प ने भी कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिये अपने वाहनों के दाम में एक जनवरी, 2021 से 1,500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है.

Input: PTI

Honda Cars India