scorecardresearch

Honda की Amaze, City और Civic पर चल रहा है ऑफर, 1.60 लाख रु तक की कर सकते हैं बचत

होंडा कार्स (Honda Cars) ने अपनी अमेज, सिटी और सिविक कारों के लिए जुलाई माह के ऑफर की पेशकश कर दी है.

होंडा कार्स (Honda Cars) ने अपनी अमेज, सिटी और सिविक कारों के लिए जुलाई माह के ऑफर की पेशकश कर दी है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
honda cars july offer, upto 1.60 lakh rupee discount on honda city, amaze and civic in july 2020

Image used for reference

honda cars july offer, upto 1.60 lakh rupee discount on honda city, amaze and civic in july 2020 सबसे अधिक फायदा होंडा सिविक पर मिल रहा है.

होंडा कार्स (Honda Cars) ने अपनी अमेज, सिटी और सिविक कारों के लिए जुलाई माह के ऑफर की पेशकश कर दी है. इन कारों को 1.60 लाख रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं. सबसे अधिक फायदा होंडा सिविक पर मिल रहा है. तीनों कारों पर जुलाई माह में की जा रही पेशकशों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल हैं. होंडा कार्स की इन पेशकशों का फायदा 31 जुलाई तक लिया जा सकता है.

Amaze

Advertisment

होंडा अमेज पर 27000 रुपये तक का ऑफर है. अगर पुरानी कार एक्सचेंज कर BS6 पेट्रोल/डीजल होंडा अमेज खरीदते हैं तो 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व पांचवें साल) और 15000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं अगर बिना पुरानी कार एक्सचेंज किए नई अमेज खरीदते हैं तो 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व पांचवें साल) और 3000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. होंडा अमेज की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू है.

Civic

होंडा सिविक पर 1.50 लाख रुपये तक का ऑफर चल रहा है. सिविक पेट्रोल BS6 के सभी वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट है. वहीं BS6 डीजल वेरिएंट्स पर 1.50 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट है. होंडा सिविक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1793900 रुपये से शुरू है.

Renault की कारों पर 70,000 रु तक का ऑफर; सस्ते में घर लाइए Triber, Kwid और Duster

City

4th जनरेशन होंडा सिटी पर 1.60 लाख रुपये तक का ऑफर है. होंडा सिटी के BS6 पेट्रोल SV MT/V MT वेरिएंट पर 15000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. BS6 V CVT वेरिएंट पर 31000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के तहत 20000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट है. VX MT-BS6 पेट्रोल वेरिएंट पर 55000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के तहत 35000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है. पेट्रोल VX CVT BS6 वेरिएंट पर 70000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के तहत 50000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है. ZX MT- BS6 वेरिएंट पर 80000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के तहत 50000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है. ZX CVT BS6 वेरिएंट पर 1.10 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के तहत 50000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट है. 4th जनरेशन होंडा सिटी की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 9.91 लाख रुपये से शुरू है.

Honda Cars India