scorecardresearch

फेस्टिव सीजन से पहले Honda ने लॉन्च किया Amaze का स्पेशल एडिशन, नए फीचर्स के साथ कीमत 7 लाख रु से शुरू

Amaze स्पेशल एडिशन, कार के S-Grade वेरिएंट पर बेस्ड है.

Amaze स्पेशल एडिशन, कार के S-Grade वेरिएंट पर बेस्ड है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Honda cars launches special edition of Amaze ahead of festive season, honda amaze special edition

नया एडिशन नए और रोमांचक फीचर्स के साथ आएगा.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले अपनी फैमिली सेडान होंडा अमेज (Amaze) का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है. नया एडिशन नए और रोमांचक फीचर्स के साथ आएगा. अमेज स्पेशल वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7 लाख रुपये से शुरू है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में मैनुअल ट्रांसमिशन व सीवीटी वर्जन में उपलब्ध होगा. अमेज स्पेशल एडिशन, कार के S-Grade वेरिएंट पर बेस्ड है.

होंडा अमेज स्पेशल एडिशन के विभिन्न वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमतें इस तरह हैं...

a. स्पेशल एडिशन पेट्रोल मैनुअल - 7,00,000 रु

b. स्पेशल एडिशन पेट्रोल सीवीटी - 7,90,000 रु

c. स्पेशल एडिशन डीजल मैनुअल - 8,30,000 रु

d. स्पेशल एडिशन डीजल सीवीटी - 9,10,000 रु

Honda Amaze स्पेशल एडिशन के फीचर्स

Advertisment
  • डिजिपैड 2.0- 17.7 सेमी टचस्‍क्रीन एडवांस्‍ड डिस्‍प्‍ले ऑडियो सिस्‍टम
  • स्‍लीक और स्‍ट्राइकिंग बॉडी ग्राफि‍क्‍स
  • स्‍टाइलिश डिजाइन वाले सीट कवर्स
  • खूबसूरत ढंग से लगाए गए स्‍लाइडिंग आर्मरेस्‍ट
  • स्‍पेशल एडिशन लोगो और बैज

Piaggio का फेस्टिव ऑफर; वेस्पा और अप्रीलिया स्कूटर्स पर 10,000 रु तक के फायदे

इंजन व पावर

होंडा अमेज का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 88 hp पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स में से चुनाव किया जा सकता है. पेट्रोल मैनुअल वर्जन का माइलेज 18.6 kpl और CVT वर्जन का माइलेज 18.3 kpl रहने का दावा है.

अमेज का डीजल इंजन 1.5 लीटर यूनिट है, जो 98 hp पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ भी MT और CVT गियरबॉक्स विकल्प हैं. डीजल मैनुअल वर्जन का माइलेज 24.7 kpl और CVT वर्जन का माइलेज 21 kpl रहने का दावा है. CVT डीजल वर्जन का आउटपुट 80 hp/160 Nm है.

Amaze S-Grade सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ग्रेड्स में

होंडा अमेज के स्पेशल एडिशन को पेश करते हुए होंडा कार्स इंडिया लि‍मिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व डायरेक्‍टर, मार्केटिंग एंड सेल्‍स, राजेश गोयल ने कहा, “फेस्टिव सीजन से पहले अमेज का स्पेशल एडिशन पेश करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है. अमेज मॉडल का एस ग्रेड सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ग्रेड्स में से एक है. एस ग्रेड पर आधारित स्पेशल एडिशन स्‍मार्ट नए फीचर्स के साथ बहुत ही आकर्षक कीमत पर एकदम नया मॉडल है. हमें पूरा भरोसा है कि नए फीचर्स वाले इस स्पेशल एडिशन को हमारे उपभोक्‍ताओं द्वारा खूब पसंद किया जाएगा.”

Honda Cars India