scorecardresearch

Honda की कारें खरीदना होगा महंगा, कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से फैसला

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है.

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
honda cars prices to increase from next month

Honda Cars become expensive: कार बनाने वाली जापान की कंपनी होंडा की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस्पात सहित कई धातुओं के दाम बढ़ने की वजह की उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. कारों के उत्पादन में बतौर कच्चे माल कई धातुओं (metals) का इस्तेमाल होता है.

होंडा भारतीय बाजार में सिटी (City) और अमेज (Amaze) सहित कई मॉडल बेचती है. फिलहाल कंपनी यह तय कर रही है कि वह अपने ग्राहकों पर वाहन कीमतों में बढ़ोतरी का कितना बोझ डालेगी.

उत्पादन की लागत पर असर

Advertisment

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा कि इस्पात, एल्युमीनियम और बहुमूल्य धातुओं के दाम बढ़ गए हैं. कुछ कमोडिटीज के दाम तो अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं. इससे उनकी उत्पादन की लागत पर असर हो रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी अभी कीमत की वृद्धि के ब्योरे पर काम कर रही है. कीमतों में बढ़ोतरी अगस्त से की जाएगी. गोयल ने कहा कि उनका लक्ष्य ग्राहकों के लिए खरीद की लागत को कम रखने का है. अभी वे इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अतिरिक्त लागत का कितना बोझ खुद वहन करें और कितना ग्राहकों पर डालें. संशोधित कीमतें अगले महीने से लागू होंगी.

FY22 में 12-14% की दर से बढ़ सकती है दोपहिया वाहनों की बिक्री, इक्रा को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से सहारे की उम्मीद

बता दें कि होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Two-wheelers) इंडिया ने जून, 2021 में 2,34,029 यूनिट्स की बिक्री की थी. पिछले साल (जून, 2020) में इसकी 2,10,879 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह इसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Honda Cars