/financial-express-hindi/media/post_banners/0A75NpCxFGZ9mS9jFe3Y.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KmdZk2urWUeES2CYRJhd.jpg)
होंडा (Honda) ने अपनी कारों के लिए सितंबर माह का ऑफर निकाल दिया है. होंडा की अमेज, WR-V और सिविक सेडान को 2.50 लाख रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है. सबसे अधिक फायदा होंडा सिविक खरीदने पर मिल रहा है. WR-V और सिविक पर केवल कैश डिस्काउंट है, वहीं अमेज पर मिल रहे फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल है. होंडा कार्स के ऑफर का फायदा उठाने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त है.
Amaze
होंडा अमेज पर 27000 रुपये तक के ऑफर हैं. अगर कोई पुरानी कार एक्सचेंज कर BS6 पेट्रोल/डीजल होंडा अमेज खरीदता है तो 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व पांचवें साल) और 15000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अगर बिना पुरानी कार एक्सचेंज किए नई अमेज खरीदी जाती है तो 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व पांचवें साल) और 3000 रुपये तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है. होंडा अमेज की मौजूदा एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.17 लाख रुपये से शुरू है.
WR-V
होंडा की इस कार के पेट्रोल/डीजल वेरिंएट के सभी ग्रेड्स पर सितंबर में 20000 रुपये तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है. नई WR-V की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 849900 रुपये से शुरू है.
सस्ते में घर लाएं Renault की Triber, Kwid या Duster; 70,000 रु तक के मिल रहे फायदे
Civic
होंडा सिविक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1793900 रुपये से शुरू है. सिविक पर 2.50 लाख रुपये तक का ऑफर है. सिविक पेट्रोल के सभी वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक की नकद छूट है. वहीं डीजल वेरिएंट्स पर 2.50 लाख रुपये तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है.
नोट:अलग-अलग वेरिएंट, ग्रेड पर ऑफर्स में अलग-अलग जगहों के आधार पर अंतर हो सकता है. चुनिंदा कॉरपोरेट्स के लिए सभी मॉडल्स पर अतिरिक्त ऑफर्स हैं. ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी निकटतम होंडा डीलरशिप से ली जा सकती है.