scorecardresearch

Honda CB300F पर साल के अंत में मिल रही 50,000 रुपये की छूट, Duke 125 से भी सस्ती हुई ये बाइक

Honda CB300F पर साल के अंत में कंपनी 50000 रुपये की छूट दे रही है. इस जैपनीज नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक की अब एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 76 हजार रुपये हो गई है.

Honda CB300F पर साल के अंत में कंपनी 50000 रुपये की छूट दे रही है. इस जैपनीज नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक की अब एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 76 हजार रुपये हो गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda Bike Price Cut

Honda-CB300F Discount Offer : अगस्त 2022 में लॉन्च किए गए बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.26 लाख रुपये से शुरू हुई थी.

Honda CB300F Price Cut: होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle & Scooter India) ने इसी साल अगस्त के महीने में अपना Honda CB300F बाइक मार्केट में उतारा था. बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.26 लाख रुपये से शुरू हुई थी. लॉन्च होने के कुछ महीनों बाद अब कंपनी साल के अंत में अपने जैपनीज नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. डिस्काउंट ऑफर के तहत Honda CB300F पर 50,000 रुपये की छूट है. कंपनी के मुताबिक बाइक पर छूट ऑफर सीमित समय के लिए है.

Honda CB300F: कहां मिलेगा डिस्काउंट ऑफर का लाभ

होंडा के प्रीमियम डीलरशिप सेंटर बिगविंग (BigWing) से बाइक की खरीदारी करके डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है. साल के आखिरी में Honda CB300F की खरीद पर बिगविंग 50000 रुपये का छूट दे रहा है. छूट सीमित समय के लिए है. सिर्फ मैनुफैक्चरिंग ईयर 2022 में कंपनी की तरफ से बाइक के स्टॉक में उपलब्ध रहने तक ही डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप सेंटर से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisment

जेम्स कैमरोन की साइंस फिक्शन ड्रामा Avatar 2 की धमाकेदार एंट्री, ओपेनिंग डे पर 38 करोड़ रुपये से अधिक का किया कलेक्शन

Honda CB300F: वैरिएंट और कीमत

मार्केट में Honda CB300F बाइक के दो वैरिएंट उपलब्ध हैं- डीलक्स और डीलक्स प्रो. लॉन्चिंग के समय इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.26 लाख रुपये से शुरू हुई थी. साल के अंत में लिमिटेड टाइम के लिए कंपनी ने 50 हजार रुपये छूट दी है. जिस कारण जैपनीज नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक की रिटेल एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 76 हजार रुपये हो गई है. कीमत में कटौती के कारण KTM Duke 125 से Honda CB300F बाइक सस्ती हो गई है. फिलहाल KTM Duke 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 78 हजार रुपये है. Honda CB300F की नई और डिस्काउंट के पहले की कीमत लिस्ट में दी गई है.

Honda

(Article : Shakti Nath Jha)

Honda Motorcycles Honda Honda India