scorecardresearch

Honda CB350 रेट्रो क्लासिक लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Honda CB350 Retro Classic: होंडा ने भारत में CB350 रेट्रो क्लासिक लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है.

Honda CB350 Retro Classic: होंडा ने भारत में CB350 रेट्रो क्लासिक लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda CB350 retro classic

नई होंडा CB350 को देशभर के किसी भी बिगविंग (BigWing) शोरूम से बुक किया जा सकता है.

Honda CB350 Retro Classic Launched: होंडा ने CB350 रेट्रो क्लासिक लॉन्च किया. जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये है. भारतीय बाजार में होंडा की नई बाइक दो वेरिएंट्स- DLX और DLX Pro में उपलब्ध है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये है. नई होंडा CB350 को देशभर के किसी भी बिगविंग (BigWing) शोरूम से बुक किया जा सकता है.

होंडा CB350 से हर कोई परिचित है, इसके विपरीत, नई बाइक का डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic), और बेनेली इम्पीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) से मिलती जुलती नजर आ रही है. नई होंडा CB350 भारतीय बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड क्लासिक को कड़ी टक्कर देती है.

Advertisment

Also Read: Investing Lessons From Team India: टीम इंडिया से सीखें निवेश के मंत्र, पोर्टफोलियो बनेगा मजबूत, मिलेगा बेहतर रिटर्न

फीचर्स

नई बाइक में रिडिजाइन्ड टैंक दिया गया है. इसमें अपडेटेड सीट, पीशूटर एक्जॉस्ट मिलते हैं. इसे एक रेट्रो क्लासिक लुक दिया गया है, दोनों सिरों पर दिए गए एलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक बाइक की आधुनिक टाइमलाइन को उजागर करते हैं. इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग जैसे तमाम फीचर शामिल हैं.

इंजन स्पेसिफिकेशन

पावर जनरेशन के लिए नई होंडा CB350 बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 346cc का इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 21bhp पावर और 29Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन नए एमीशन मानक BSVI OBD2-B अनुरूप है. इसमें स्लिप, असिस्ट क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल भी है.

नई होंडा CB350 पांच कलर विकल्प- प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन में उपलब्ध होगी. होंडा CB350 का रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कड़ा मुकाबला है, जिसकी कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है.

Honda