scorecardresearch

Honda City vs Hyundai Verna: हुंडई की वरना में नहीं मिलेंगी होंडा सिटी की ये 5 खूबियां, नई कार के बारे में फैसला करने से पहले चेक करें डिटेल

Honda City में दिए गए वह 5 फीचर जो Hyundai Verna में नहीं है. उनके बारे में यहां देख सकते हैं.

Honda City में दिए गए वह 5 फीचर जो Hyundai Verna में नहीं है. उनके बारे में यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai-Verna-vs-Honda-City-features

अपडेटेड होंडी सिटी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट मिलता है. जबकि Hyundai Verna में इससे अलग है.

Honda City vs Hyundai Verna: कार बनाने वाली देश की दो दिग्गज कंपनियों ने हाल ही में बाजार में अपनी पापुलर कारें पेश की. जिनमें पहली होंडा की अपडेटेड सिटी (Honda City) सिडान और हुंडई की नई वरना (Hyundai Verna) शामिल है. दोनों टॉप सेलिंग ऑटो कंपनियों ने एक महीने के भीतर बाजार में अपनी कारें लॉन्च की. लेटेस्ट कारों को फीचर के लिहाज से देखें तो होंडा सिटी की ये 5 खूबियां हुंडई की नई वरना में नहीं मिलेंगी. नए कार की खरीदारी की फैसला करने से पहले यहां उन फीचर के बारे में देख सकते हैं.

honda-city-facelift-launched-3

लेनवाच कैमरा (LaneWatch Camera)

Advertisment

अपडेटेड होंडा सिटी लेनवॉच कैमरा से लैस है.यह स्मार्ट फीचर वाला कैमरा सेफ्टी के लिहाज से कार को बेहद खास बनाता है. लेनवॉच कैमरा सफर के दौरान पैसेंजर साइड से ब्लाइंड स्पॉट को दूर करने में मदद करता है. रियरव्यू मिरर (rearview mirror) के बाहर फ्रंट पैसेंजर (front passenger) में लगा एक कैमरा बाईं तरफ से ओवरटेक करने वाले वाहनों की इमेज को कैप्चर करने का काम करता है और ड्राइवर को बताता है कि कब उसे लेन बदलने या कार मोड़ लेना चाहिए.

honda-city-facelift-launched-1

एलईडी फॉग लैंप्स (LED Fog Lamps)

नए जनरेशन वाली हुंडई वरना (Hyundai Verna) LED फॉग लैंप के साथ नहीं आती है. इस फीचर के न जोड़े जाने के पीछे कार बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी की कुछ मंशा हो सकती है. अगर आप हाल ही में बाजार में आई Grand i10 Nios, i20 और Aura कार के फेसलिफ्ट वर्जन को देखें, तो आप पाएंगे कि इन कारों में हेडलाइट्स को सामान्य ऊंचाई से थोड़ा नीचे रखा गया है. अपडेटेड होंडा सिटी में LED फॉग लैंप दिया गया है. यह फीचर सिटी कार की सुंदरता बढ़ाने के अलावा कोहरे के मौसम में विजिबिलिटी को सुधारने में मदद करता है.

Kia Motors: किआ ने Sonet, Seltos और Carens के डीजल वैरिएंट किए लॉन्च, 9.95 लाख से शुरू है कीमत

2023-Hyundai-Verna-Review-8

ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर (Automatic Rain Sensing Wipers)

रेन सेंसिंग वाइपर के अहमियत के बारे में कई लोगों को अंदाजा नही है, लेकिन ये फीचर सेफ्टी के लिहाज काफी सुविधाजनक है. होंडी सिटी में दिया गया यह ऑटोमैटिक वाइपर सेंसर बारिश की तीव्रता के आधार पर खुदबखुद अपनी गति को एडजस्ट कर लेते हैं. कार का यह वाइपर विजिबिलिटी की समस्या को अपने आप से दूर कर देता हैं.कार के पीछे का शख्स सफर के दौरान सड़क पर पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित कर सकता है. वह वाइपर सेटिंग्स के साथ विचलित नहीं होता है.

2023-Hyundai-Verna-Review-8

हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन

होंडा सिटी कार अपने सेगमेंट में इकलौती सेडान है जो हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से चलती है. सिटी और हुंडई वरना दोनों कारों में डीजल इंजन का भी विकल्प उपलब्ध है. इन सब के अलावा एक कदम आगे बढ़ाते हुए होंडा ने अपनी अपडेटेड सिटी मॉडल को एक नए एंट्री-लेवल वैरिएंट के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसमें हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है. होंडा के मुताबिक वातावरण को कम नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ सिटी हाइब्रिड वैरिएंट 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. दिल्ली में होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत 18.89 लाख रुपये से शुरू है. वहीं दिल्ली में हुंडई वरना के टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.38 लाख रुपये है.

Upcoming Cars in April 2023: मारुति Fronx से MG Comet EV तक, इस महीने बाजार में आने वाली शानदार कारों की लिस्ट

2023-Hyundai-Verna-Review-8

वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो

हममें से ज्यादातर कारलवर्स जानते हैं नई होंडा सिटी में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बेहतर तरीके से काम करता है. वहीं दूसरी तरफ हंडई वरना का 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले अधिक सहज और खास लगता है. लेकिन बहुत से लोगों ये नहीं पता है कि अपडेटेड हुंडई वरना के टॉप वैरिएंट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले टचस्क्रीन है. हुंडई अपनी नई वरना सिडान में वायर्ड Apple CarPlay और Android Auto की पेशकश करती है. इसे कंपनी कब अपडेट करेगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं अपडेटेड होंडी सिटी में देखें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले होने के साथ-साथ वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट मिलता है.

Hyundai Verna Honda City