scorecardresearch

Honda Dio Sports लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 68,317 रुपये, जानिए खासियत

नए Honda Dio Sports लिमिटेड एडिशन के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 68,317 रुपये है जबकि डीलक्स वेरिएंट की कीमत 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है.

नए Honda Dio Sports लिमिटेड एडिशन के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 68,317 रुपये है जबकि डीलक्स वेरिएंट की कीमत 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda Dio Sports limited edition

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपने पॉपुलर 110cc स्कूटर - Dio का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है.

Honda Dio Sports Limited Edition Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपने पॉपुलर 110cc स्कूटर - Dio का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. नया 2022 Honda Dio Sports एडिशन स्कूटर को भारत में 68,317 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. अगर आप इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो नजदीकी होंडा रेडविंग डीलरशिप पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा, इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.

Royal Enfield की नई 350cc रेट्रो बाइक 7 अगस्त को होगी लॉन्च, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Honda Dio Sports Limited Edition: क्या है इसमें खास

Advertisment

Honda Dio Sports एडिशन में बॉडी पैनल पर नए कलर स्कीम और फंकी ग्राफिक्स मिलते हैं. इस स्कूटर को दो रिफ्रेशिंग डुअल-टोन कलर स्कीमों में पेश किया जाएगा, जिनका नाम स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक विद ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड विद ब्लैक है. इस स्कूटर को दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया गया है.

publive-image

नए Honda Dio Sports लिमिटेड एडिशन के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 68,317 रुपये है जबकि डीलक्स वेरिएंट की कीमत 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. इस स्कूटर में 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, PGM फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8,000 RPM पर 7.65 bhp की पावर और 4,750 RPM पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन CVT के साथ आता है.

Auto Sales in July 2022: ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल, Maruti Suzuki, Tata Motors और M&M की सेल में इजाफा

कंपनी का बयान

publive-image

लॉन्च के अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेसिडेंट और CEO अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “अपनी शुरुआत के बाद से, Dio फैमिली को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है. नया Dio SPORTS कलर ऑप्शन युवाओं की पसंद और स्टाइल का एकदम सही मेल है. हमें विश्वास है कि यह लमिटेड एडिशन अपने स्पोर्टी वाइब और ट्रेंडी लुक के चलते युवा ग्राहकों को बेहद पसंद आएगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Honda Motorcycles Auto Industry Bike