/financial-express-hindi/media/post_banners/aw8m0syhu9CUh6IllVlK.jpg)
कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Honda ने अपने फेस्टिव ऑफर का एलान कर दिया है.
Honda Car Discount Offers in October: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Honda ने अपने फेस्टिव ऑफर का एलान कर दिया है. Honda अपनी पॉपुलर कारों पर 39,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसके तहत, कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी चुनिंदा कारों पर एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और फ्री एक्सेसरीज ऑफर कर रही है. इसके अलावा, होंडा सिटी और अमेज कारों के लिए एक स्पेशल फाइनेंस स्कीम भी है. इस ऑफर के तहत पात्र खरीदार इस साल कार खरीद सकते हैं और 2023 में इसके लिए भुगतान शुरू कर सकते हैं. हालांकि, यह स्कीम केवल 31 अक्टूबर तक खरीद पर ही वैलिड है. आइए जानते हैं कि होंडा की अलग-अलग कारों पर कौन-कौन से ऑफर उपलब्ध हैं.
BYD Atto 3 Electric SUV से भारत में उठा पर्दा, 521 किमी रेंज का है दावा, तस्वीरों में देखिए खासियत
Honda City (Gen 5)
लेटेस्ट जनरेशन होंटा सिटी 37,896 रुपये के ऑफर्स के साथ उपलब्ध है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 10,896 रुपये तक के कंप्लीमेंट्री एक्सेसरीज शामिल हैं. होंडा के ग्राहक लॉयल्टी रिवॉर्ड में अतिरिक्त 5,000 रुपये के बेनिफिट के लिए एलिजिबल होंगे. कंपनी 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7,000 रुपये का एक्सचेंज इंसेंटिव भी दे रही है, साथ ही एक्सचेंज पर 10,000 रुपये की छूट भी दे रही है.
Honda Amaze
Amaze कॉम्पैक्ट सेडान की बात करें तो इस महीने कार 8,000 रुपये तक के भत्ते के लिए पात्र है. इसमें 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का लॉयल्टी इंसेंटिव भी शामिल है. कार को 2021 में एक नया अवतार मिला, और अब इसमें बाहर की तरफ एक अपडेटेड डिज़ाइन के साथ-साथ इंटीरियर पर कुछ नए फीचर्स हैं.
Honda WR-V
Honda WR-V कार को इस महीने 39,298 रुपये तक की बेनिफिट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके तहत, आप 10,000 रुपये की कैश डिस्काउंट या 12,298 रुपये के कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेसरीज के साथ-साथ 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, WR-V की खरीद के साथ 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.
Honda City (Gen 4)
Honda City Gen 4 पर इस महीने 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. हालांकि, कार एक्सचेंज इंसेंटिव और कॉरपोरेट डिस्काउंट इस कार पर लागू नहीं होते हैं. फोर्थ जनरेशन की होंडा सिटी 2014 से बाजार में है.
Honda Jazz
अक्टूबर में Honda Jazz के नए खरीदार 25,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसमें एक्सचेंज पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट, 7,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. 5,000 रुपये का क्लाइंट लॉयल्टी बोनस भी ऑफर पर है. Honda की Jazz कंपनी की अकेली हैचबैक है और इसे अगले महीने तक बंद किया जा सकता है.