/financial-express-hindi/media/post_banners/URCMsrpJOfd9VbjAIh62.jpg)
Honda Elevate Vs rivals: यहां होंडा एलिवेट को कड़ी टक्कर देने वाली कारों की वर्जन के आधार पर फ्यूल एफिशिएंसी यानी माइलेज से जुड़े आंकड़ें देख सकते हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के पैसेंजर व्हीकल भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों से सबसे पापुलर सेगमेंट में से एक बनकर उभरी है. इस सेगमेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में तमाम गाड़ियां पेश की गई हैं. इस सेगमेंट में जल्द ही शामिल होने वाली कार होंडा एलिवेट है. भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर यह कार लॉन्च की जानी बाकी है. लेकिन लॉन्च से पहले होंडा ने कीमत छोड़कर एलिवेट से जुड़े बाकी प्रमुख डिटेल से पर्दा उठा लिया है.
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एलिवेट को कड़ी टक्कर देने वाली किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को हाल ही प्रमुख अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. अपकमिंग होंडा एलिवेट को टक्कर देने वाली बाजार में उपलब्ध लेटेस्ट किआ सेल्टोस समेत तमाम प्रतिस्पर्धी गाड़ियों के माइलेज से जुड़े आंकड़ें आइए यहां देख सकते हैं.
Also Read: 2024 BMW G 310 RR, G 310 R जल्द देश में होगी लान्च, नई बाइक ट्रायम्फ, KTM, TVS Apache को देगी टक्कर
पेट्रोल/CNG मैनुअल मॉडल की माइलेज आधारित तुलना
मॉडल | माइलेज |
होंडा एलिवेट | 15.31 किमी प्रति लीटर |
किआ सेल्टोस | 17 किमी प्रति लीटर (1.5L NA) 17.7 किमी प्रति लीटर (1.5L Turbo-iMT) |
हुंडई क्रेटा | 16.80 किमी प्रति लीटर |
मारुति ग्रैंड विटारा | 21.11 किमी प्रति लीटर (FWD) 19.38 किमी प्रति लीटर (AWD) 26.60 किमी प्रति किलो (CNG) |
टोयोटा हाइडर | 21.12 किमी प्रति लीटर (FWD) 19.39किमी प्रति लीटर (AWD) 26.60 किमी प्रति किलो (CNG) |
एमजी एस्टर | 15.43 किमी प्रति लीटर |
स्कोडा कुशक | 19.76 किमी प्रति लीटर (1L) 18.60 किमी प्रति लीटर (1.5L) |
फॉक्सवैगन ताइगुन | 19.20 किमी प्रति लीटर (1L) 18.47 किमी प्रति लीटर (1.5L) |
उक्त लिस्ट में शामिल मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हैराइडर माइलेज के मामले में सबसे बेहतर हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी सगमेंट की ये कारें माइल्ड-हाइब्रिड इंजन पेट्रोल मैनुअल से लैस हैं. लिस्ट में यही दोनों गाड़ियां CNG विकल्प के साथ आने वाली इकलौती जोड़ी भी है. होंडा एलिवेट का पेट्रोल मैनुअल एक लीटर फ्यूल में 15.31 किलोमीटर के साथ सबसे कम फ्यूल एफिशिएंट हैं, इसके बाद एमजी एस्टर है जो एक लीटर फ्यूल में 15.43 किलोमीटर माइलेज देती है.
Also Read: Harley Davidson X440 की 3 अगस्त से नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग, क्या है वजह?
पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल की तुलनात्मक माइलेज डिटेल
मॉडल | माइलेज |
होंडा एलिवेट | 16.92 किमी प्रति लीटर (CVT) |
किआ सेल्टोस | 17.70 किमी प्रति लीटर (1.5L NA-CVT) 17.90 किमी प्रति लीटर (1.5L Turbo-DCT) |
हुंडई क्रेटा | 18 किमी प्रति लीटर (Torque Converter) |
मारुति ग्रैंड विटारा | 20.58 किमी प्रति लीटर (1.5L mild-hybrid Torque Converter) 27.97 किमी प्रति लीटर (1.5L strong-hybrid-eCVT) |
टोयोटा हाइडर | 20.58 किमी प्रति लीटर (1.5L mild-hybrid Torque Converter) 27.97 किमी प्रति लीटर (1.5L strong-hybrid-eCVT) |
एमजी एस्टर | 14.85 किमी प्रति लीटर (1.5L-CVT) 14.34 किमी प्रति लीटर (1.3L-Turbo-Torque Converter) |
स्कोडा कुशक | 18.09 किमी प्रति लीटर (1L Turbo-Torque Converter) 18.86 किमी प्रति लीटर (1.5L Turbo-DCT) |
फॉक्सवैगन ताइगुन | 17.23 किमी प्रति लीटर (1L Turbo-Torque Converter) 17.88 किमी प्रति लीटर (1.5L Turbo-DCT) |
पेट्रोल ऑटोमैटिक में भी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायरडर एक मजबूत हाइब्रिड इंजन की बदौलत इस सेगमेंट में सबसे सस्ती SUV हैं. दोनों मॉडल एक लीटर फ्यूल में 27.97 किलोमीटर की माइलेज देते हैं. एमजी एस्टोर नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड दोनों यूनिट्स के साथ सबसे अधिक फ्यूल खपत करते हैं ये क्रमशः 14.85 किमी प्रति लीटर और 14.34 किमी प्रति लीटर का माइलेज देते हैं.
डीजल मॉडल की तुलनात्मक माइलेज डिटेल
मॉडल | माइलेज |
Hyundai Creta | 21.4 kmpl (Manual), 18.5 kmpl (Torque Converter Automatic) |
Kia Seltos Facelift | 20.70 kmpl (iMT), 19.21 kmpl (Torque Converter Automatic) |
मौजूदा समय में सिर्फ हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस ही डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है. क्रेटा का डीजल मैनुअल की तुलना में सेल्टोस का डीजल मैनुअल बेहतर माइलेज देता है जबकि क्रेटा डीजल ऑटो की तुलना में सेल्टोस डीजल ऑटो ही अधिक फ्यूल एफिशिएंट है.