/financial-express-hindi/media/post_banners/kH0zBuwbNl9TZscAHVgS.jpg)
Honda Elevate and facelifted Kia Seltos: इनके एंट्री का खुलासा हो गया है लेकिन दोनों मॉडलों की कीमतों का एलान अभी बाकी है
Honda Elevate and facelifted Kia Seltos: भारतीय एसयूवी मार्केट (SUV Market) नए मॉडलों के साथ तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले समय में इस सेगमेंट में दो सबसे मोस्ट-अवेटेड होंडा एलिवेट (Honda Elevate) और फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस (facelifted Kia Seltos) जैसी गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं. हालांकि इनके एंट्री का खुलासा हो गया है लेकिन दोनों मॉडलों की कीमतों का एलान अभी बाकी है. आइए देखें कि ये दोनों एसयूवी एक-दूसरे के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करती हैं।
Honda Elevate and facelifted Kia Seltos: डिज़ाइन
सेल्टोस फेसलिफ्ट और होंडा एलिवेट दोनों को शानदार बाहरी डिजाइन मिलता है. जहां सेल्टोस स्पोर्टी दिखती है, वहीं एलिवेट अधिक सॉफिस्टिकेटेड नजर आती है. जब साइड प्रोफाइल की बात आती है, तो सेल्टोस की फ़ास्ट क्रीज की तुलना में एलिवेट क्लीन दिखता है. दोनों कारों में प्रीमियम अपील के साथ-साथ उनके एसयूवी रुख को बढ़ाने के लिए क्रोम और साइड क्लैडिंग मिलती है. पीछे की तरफ, सेल्टोस और एलिवेट दोनों में रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स हैं. फिर भी दोनों अपने लुक में काफी अलग नजर आते हैं.
Also Read: चंद्रयान 3 श्रीहरिकोटा से हुआ लॉन्च, अंतरिक्ष में इतिहास रचने को तैयार भारत
Honda Elevate and facelifted Kia Seltos: विशेषताएं
अपडेटेड सेल्टोस और होंडा एलिवेट दोनों में वायरलेस फोन चार्जर, ऑल-एलईडी रोशनी, स्वचालित हेडलैंप, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी सामान्य सुविधाओं के साथ लैस हैं. हालांकि, सेल्टोस में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, एक प्रीमियम 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, साथ ही सेमी की तुलना में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से, दोनों एसयूवी छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, वाहन स्थिरता प्रबंधन और आपातकालीन स्टॉप सिग्नल देखने को मिलता है.
Honda Elevate and facelifted Kia Seltos: डाइमेंशन
जहां सेल्टोस एलिवेट से लंबी और ऊंची है, वहीं सेल्टोस पहले की तुलना में थोड़ी ऊंची है. इसके अलावा, जापानी अपने कोरियाई समकक्ष द्वारा पेश किए गए 2,6100 मिमी के विपरीत 2,650 मिमी का लंबा व्हीलबेस प्रदान करता है. सेल्टोस की तुलना में एलिवेट को 433 लीटर बूट स्पेस के साथ 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है.
Honda Elevate and facelifted Kia Seltos: इंजन
होंडा एलिवेट सिंगल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 119 बीएचपी और 145 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हो सकती है. दूसरी ओर, सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं- एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट, एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन.