/financial-express-hindi/media/post_banners/iLdvUizxj106waEevIXj.jpg)
होंडा एलिवेट और नई किआ सेल्टोस स्मार्टसेंस ADAS फीचर से लैस है. (Express Photo)
Honda Elevate vs Competition: होंडा कार इंडिया (Honda Car India) ने कुछ महीने पहले अपनी मोस्ट-अवेटेड एलिवेट मॉडल से पर्दा उठाया था. अब भारतीय बाजार में यह मिड साइज SUV- होंडा एलिवेट (Honda Elevate) लॉन्च हो चुकी है. कंपनी के इस नई कार की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. होंडा एलिवेट बाजार में उपलब्ध समान सेगमेंट में किआ सेल्टोस (Kia Seltos), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq), फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी. कीमत, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी के मामले में नई होंडा एलिवेट अपने प्रतिद्वंदियों से कितनी अलग है? खरीदने का फैसला करने से पहले एक नजर यहां देख सकते हैं.
Honda Elevate vs Rivals: एलिवेट और उसके प्रतिद्वंदियों की कीमतें
होंडा एलिवेट की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. भारतीय बाजार में इसको कड़ी टक्कर देने वाली गाड़ियों की कीमत पर नजर डालें तो हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू है. इसके अलावा किआ सेल्टोस की 10.90 लाख रुपये, स्कोडा कुशाक की 11.59 लाख रुपये, फॉक्सवैगन टाइगुन की 11.62 लाख रुपये, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 10.7 लाख रुपये और टोयोटा की कीमत 10.86 लाख रुपये से शुरू होती है. यहां लिस्ट में एलिवेट, सेल्टोस, क्रेटा, ग्रैंड विटारा और अन्य गाड़ियों की प्राइस रेंज देख सकते हैं.
ब्रांड और मॉडल | प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम, रुपये) |
फॉक्सवैगन टाइगुन | 11.62 लाख से 21.10 लाख |
स्कोडा कुशाक | 11.59 लाख से 19.69 लाख |
होंडा एलिवेट | 10.99 लाख से 15.99 लाख |
किआ सेल्टोस | 10.90 लाख से 20.0 लाख |
हुंडई क्रेटा | 10.87 लाख से 19.20 लाख |
टोयोटा हाइराइडर | 10.86 लाख से 19.99 लाख |
मारुति ग्रैंड विटारा | 10.70 लाख से 19.90 लाख |
कीमत के लिहाज से इस लिस्ट को देखें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सबसे सस्ती गाड़ी है. होंडा एलिवेट एक मिड साइज SUV है. कीमत के मामले में होंडा एलिवेट से हुंडई क्रेटा भी सस्ती है. इस लिस्ट में टॉप पर दर्ज फॉक्सवैगन टाइगुन सबसे महंगी गाड़ी है.
Honda Elevate vs Rivals: इंजन स्पेसिफिकेशन
होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस समेत यहां उल्लेखित सभी SUV सेगमेंट की गाड़ियां पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती हैं. हालांकि इनमें दो ऐसी भी कारें (हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस) हैं जो डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध हैं. ज्यादातर कारों में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड या टर्बोचार्ज्ड इंजन विकल्प दिए गए हैं. स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन इन दोनों गाड़ियों में 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ भी आती हैं.
ब्रांड और मॉडल | cc | पावर (bhp) | टॉर्क (Nm) | गियरबॉक्स |
होंडा एलिवेट | 1.5L | 119 | 145 | MT/CVT |
हुंडई क्रेटा | 1.5L | 113 | 144 | MT/CVT |
स्कोडा कुशाक फॉक्सवैगन टाइगुन | 1.0L 1.5L | 114 148 | 178 250 | MT/AT/DCT |
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा टोयोटा हाइराइडर | 1.5L 1.5L H | 102 91 | 134 122 | MT/AT/CVT |
किआ सेल्टोस | 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड /टर्बो | 113/158 | 144/253 | MT/AT/DCT |
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर दमदार हाइब्रिड इंजन विकल्प में उफलब्ध है. दोनों गाड़ियों प्योर EV मोड में चलने में सक्षम है. इन खूबियों के चलते ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से यह सेगमेंट और भी शानदार हो जाती है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी और टोयोटा दो ऐसी कार बनाने वाली कंपनी है जो ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश करती है. खास बात यह है कि होंडा के पास हाइब्रिड इंजन विकल्प है लेकिन कंपनी ने अपनी एलिवेट को सिर्फ पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. अपडेटेड 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के कारण किआ सेल्टोस सबसे दमदार गाड़ी है. जल्द ही हुंडई क्रेटा भी इसी इंजन के साथ आने वाली है.
Honda Elevate vs Rivals: फीचर्स और सेफ्टी
इस सेगमेंट के सभी वाहनों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं और सभी मॉडल के टॉप वेरिएंट गैजेट और कॉम्फर्ट से लैस हैं. सभी गाड़ियों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं. इनमें नेविगेशन, कनेक्टेड कार टेक, कूल्ड सीट जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इन सभी गाड़ियों में कई एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री व्यू कैमरे, रिवर्सिंग कैमरे और सेंसर, ISOFIX सीट एंकर और कई फीचर्स मिलते हैं. सेगमेंट में केवल दो वाहन- होंडा एलिवेट और नई किआ सेल्टोस ऐसे हैं जिनमें स्मार्टसेंस ADAS फीचर से लैस हैं.