scorecardresearch

Honda Elevate SUV: होंडा की प्रीमियम कार से 6 जून को उठेगा पर्दा, नई कार में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Honda Elevate SUV: बाजार में जल्द आने वाली होंडा की नई मिड साइज SUV- एलिवेट से 6 जून को पर्दा उठेगा. होंडा एलिवेट कंपनी की वर्ल्ड प्रीमियर मोस्ट-अवेटेड SUV है. इसमें ढेरों लेटेस्ट फीचर मिलने की उम्मीद है.

Honda Elevate SUV: बाजार में जल्द आने वाली होंडा की नई मिड साइज SUV- एलिवेट से 6 जून को पर्दा उठेगा. होंडा एलिवेट कंपनी की वर्ल्ड प्रीमियर मोस्ट-अवेटेड SUV है. इसमें ढेरों लेटेस्ट फीचर मिलने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Honda-Elevate-SUV

Honda Elevate SUV: होंडा कार्स इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड SUV की पहली झलक 6 जून को पेश करेगी. (Photo: Twitter/@HondaCarIndia)

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अगले महीने एक नई मिड साइज SUV की पेशकश के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ का वित्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी 6 जून 2023 को अपनी बिल्कुल नई होंडा एलिवेट SUV (Honda Elevate) का देश में ग्लोबल डेब्यू करेगी. वर्ल्ड प्रीमियर कार की झलक सामने आने से पहले कार बनाने वाली जापान की कंपनी होंडा ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपकमिंग SUV का पोस्टर शेयर किया है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंपनी ने बताया है कि नई SUV से अगले महीने में पर्दा उठेगा. होंडा की नई कार एलिवेट में तमाम फीचर्स मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं.

Honda Elevate SUV: अपकमिंग कार में नजर आ सकते हैं ये फीचर्स

Advertisment

अपकमिंग होंडा एलिवेट 5वीं जनरेशन वाली होंडा सिटी के प्लेटफार्म पर आधारित होने की संभावना है. इसकी लंबाई लगभग 4.2 से 4.3 मीटर होगी. डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग एलिवेट कार विदेशी बाजारों में बिकने वाली CR-V और HR-V SUV से काफी मिलती जुलती हो सकती है. उम्मीद है कि ये मिड-साइज़ SUV तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस होगी. इसमें लेवल-2 ADAS फीचर भी मिलने का अनुमान है. करीब एक हफ्ते पहले कंपनी अपने अपकमिंग कार से जुड़ा एक टीज़र वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था. इस वीडियो से पता चलता है कि नई कार में पैनोरमिक (panoramic) की बजाय नार्मल इलेक्ट्रिक सनरूफ (normal electric sunroof) देखने को मिलेगा.

WhatsApp Chat Lock: व्हाट्सऐप का नया अपडेट, अब लॉक कर सकते हैं प्राइवेट चैट, ऐसे करें सेटिंग

Honda Elevate SUV: इंजन और गियरबॉक्स

होंडा सिटी सेडान की तरह कंपनी की अपकमिंग SUV एलिवेट दो इंजन विकल्प के साथ पेश की जा सकती है. जिसमें से पहला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है. यह इंजन 121bhp का पावर देने में सक्षम होगा. इस इंजन के सात 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT चुनने का विकल्प होगा. वहीं दूसरे के पावरट्रेन विकल्प के तौर पर 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिल सकता है. इस इंजन के साथ 2 इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा हो सकता है. साथ ही इसमें e-CVT जोड़ा गया होगा.

Honda-Elevate-SUV-
(Representative Image)

)DA hike in UP: यूपी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42% किया, 38 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

Honda Elevate SUV: कीमत और मुकाबला

नई होंडा एलिवेट SUV से 6 जून 2023 को पर्दा उठेगा. अगले महीने कपनी देश में अपनी नई कार का ग्लोबल डेब्यू करेगी. इस साल अगस्त महीने में होंडा की वर्ल्ड प्रीमीयर एलिवेट SUV भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. मिड साइज SUV होंडा एलिवेट अपने सेगमेंट में बाजार में उपलब्ध Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Suvs Honda Cars Honda Cars India