/financial-express-hindi/media/post_banners/8TZtKCEtB1ldiIV58PdT.jpg)
होंडा के बिगविंग (BigWing) शोरूम से दोनों नई बाइक के लिए बुकिंग की जा सकती है.
Honda H’Ness CB350 Legacy Edition, CB350 RS New Hue Edition launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने फेस्टिव सीजन में अपनी H’ness CB350 और CB350RS बाइक को नए अवतार में लॉन्च किया. दिल्ली में नई होंडा H’ness CB350 लीगेसी बाइक (Honda H’ness CB350 Legacy Edition) की कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.. भारतीय बाजार में पेश की गई नई होंडा CB350RS ह्यू अवतार (Honda CB350RS New Hue Edition) को 2.19 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में खरीदा सकता है.
नई बाइक के लिए बुकिंग शुरू
होंडा की इन दोनों मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक H’ness CB350 और CB350RS के नए अवतार के लिए देश में होंडा के बिगविंग (BigWing) शोरूम से आर्डर दे सकते हैं. पुरानी मॉडल के मुकाबले नए अवतार में पेश की गई होंडा H’ness CB350 और CB350RS में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट जोड़े गए हैं. बाकी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पहले जैसे दिए गए हैं.
होंडा एच'नेस’ CB350 लीगेसी एडिशन
H'ness CB350 लिगेसी एडिशन की स्टाइलिंग और डिजाइन पुरानी से काफी मिलती जुलती है. बाइक के बाहरी सतह पर नए ग्राफिक्स और पर्ल सायरन ब्लू कलर नजर आते हैं. इसके फ्यूल टैंक पर लीगेसी एडिशन का बैज दिखाई देता है. नए अवतार में नजर आने वाला यह बैज 1970 के दशक की मशहूर CB350 बाइक की आय दिलाती है.
होंडा CB350 RS न्यू ह्यू एडिशन
वहीं दूसरी तरफ होंडा CB350 RS न्यू ह्यू एडिशन दो नए कलर विकल्प- स्पोर्ट्स रेड (Sports Red) और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक (Athletic Blue Metallic) में आ रही है. इसके फ्यू टैंक पर शानदार ग्राफिक्स और व्हील व फेंडर दोनों पर स्ट्रिप्स नजर आते हैं. इसमें बॉडी कलर रियर ग्रैब हैंडल और हेडलाइट कवर भी दिए गए हैं.
फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Tb0mwdsIe1MS6mqBoQ2i.jpg)
फीचर के लिहाज से देखें तो होंडा H’ness CB350 और होंडा CB350RS के स्पैशल एडिशन डिजिटल और एनालॉग इंस्टूमेंट क्लस्टर से लैस है. साथ ही इसमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS-Honda Smartphone VoiceControl system) भी नजर आता है. इसमें होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम (HSTC-Honda Selectable Torque Control)भी दिया गया है इस सिस्टम को ट्रैक्शन कंट्रोल के नाम से भी जाना जाता है. होंडा की CB350 में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 48.36cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 21 bhp का पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. रियर व्हील के पास पावर ट्रांसफर करने के लिए बाइक में दिए गए ट्रांसमिशन विकल्प के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी जुड़ा होता है.