/financial-express-hindi/media/post_banners/t2gxfxMpFzWNhskak0Kv.jpg)
Honda ने H'ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है.
Honda H'ness CB350 Anniversary Edition: होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने इंडिया बाइक वीक 2021 में दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की है. इस जापानी बाइकमेकर की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी ने 2022 Honda CB300R BS6 को अनवेल किया है, जो अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसके अलावा, कंपनी ने Honda H'ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किया है. Honda H'ness CB350 को सबसे पहले भारत में सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था. अब, कंपनी ने इस रेट्रो मोटरसाइकिल का फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/I0dE1gh5iFlxF4bRqhRG.jpg)
Honda CB300R के नए अवतार से उठा पर्दा, अगले महीने इन फीचर्स के साथ सबसे पहले भारत में होगी लॉन्च
कीमत और फीचर्स
Honda H'ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. इसकी कीमत इस बाइक के टॉप-स्पेक DLX प्रो वर्ज़न की तुलना में 2,000 रुपये ज्यादा है. बदलाव की बात करें तो H'ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं.
- उदाहरण के लिए, इसमें फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर गोल्डन-थीम वाले लोगो, क्रोम-फिनिश्ड साइड स्टैंड और भूरे रंग की सीटें हैं.
- इसके अलावा, बाइक में बॉडी-कलर्ड फ्रंट और रियर मडगार्ड मिलते हैं. Honda H'ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन में बाइक की पहली वर्षगांठ के तौर पर फ्यूल टैंक पर एक स्पेशल लोगो दिया गया है.
- इसे दो रंगों के साथ लॉन्च किया गया है- पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक.
Honda H'ness CB350 हिंदी Review: Vibration Test | Top Speed | Features Explained
- कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा, H'ness CB350 पहले जैसा ही है. पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 348.3cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. यह मोटर अधिकतम 20.7 hp की शक्ति और 30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
- फीचर्स की बात करें तो नई Honda H'ness CB350 में सेमी-एनालॉग सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), एक असिस्ट और स्लिपर क्लच, हैजर्ड लाइट स्विच, वॉयस कंट्रोल सिस्टम आदि मिलता है.
- इस रेट्रो मोटरसाइकिल की कीमत वर्तमान में 1.96 लाख रुपये से 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. यह रॉयल एनफील्ड उल्का 350, बेनेली इम्पीरियल 400, आदि को टक्कर देती है.
(Article: Shakti Nath Jha)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us