scorecardresearch

H’ness CB350 बाइक का नया वर्जन ला रही है Honda! संभावित इंजन और कुछ फीचर्स की डिटेल

हाल ही में Honda की ओर से मीडिया को 'ब्लॉक योर डेट' इनवाइट मिला है, जो कि 16 फरवरी का बाइक लॉन्चिंग का है.

हाल ही में Honda की ओर से मीडिया को 'ब्लॉक योर डेट' इनवाइट मिला है, जो कि 16 फरवरी का बाइक लॉन्चिंग का है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Honda H’ness CB350 new version, honda to launch H’ness CB350 new version

एक्सप्रेस ड्राइव्स को यह जानकारी सूत्रों से मिली है.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया H’ness CB350 (हाइनेस CB350) बाइक का नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है. एक्सप्रेस ड्राइव्स को यह जानकारी सूत्रों से मिली है. हाल ही में होंडा की ओर से मीडिया को 'ब्लॉक योर डेट' इनवाइट मिला है, जो कि 16 फरवरी का बाइक लॉन्चिंग का है. इसी को लेकर सूत्रों से जानकारी हासिल हुई है.

कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट में लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल की एक झलक भी है. इस टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि बाइक में आॅल एलईडी रेक्टेंगुलर टेल लैंप और टर्न इंडीकेटर रहेंगे. बाइक की ओवरआॅल थीम आॅल ब्लैक रह सकती है. टेल लैंप रियर सीट के साथ इंटीग्रेट लग रही है. वहीं मौजूदा H’ness CB350 में टेल लैंप रियर फेंडर पर स्थित है.

Advertisment

संभावित इंजन

होंडा H’ness CB350 का नया वर्जन अगर लॉन्च होता है तो इसमें मौजूदा 348cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन ही रहेगा. यह अभी 20.8 hp पावर और 30 Nm का टॉर्क पैदा करता है. हालांकि हो सकता है कि नए मॉडल में आउटपुट थोड़ा ज्यादा रहे. H’ness CB350 बाइक की बिक्री होंडा बिगविंग आउटलेट्स से होती है. इसकी टक्कर Royal Enfield की Classic 350 और बुलेट 350 से है.

लौट रही है ‘धूम’ वाली Suzuki Hayabusa, 5 फरवरी को होगा प्रीमियर

अक्टूबर 2020 में हुई थी लॉन्च

होंडा H’ness CB350 को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था. Honda H’Ness CB350 में 348 cc सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है. इंजन 20.8 hp पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

H’ness CB350 के DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 186500 रुपये और DLX PRO वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 192500 रुपये है.

Honda Motorcycles