scorecardresearch

Honda CB300F Flex Fuel: फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली देश की पहली बाइक लॉन्च, 1.7 लाख रुपये है कीमत

Honda CB300F Flex Fuel Launched: फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली देश की पहली होंडा बाइक लॉन्च हो चुकी है. जिसकी कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई बाइक दो कलर विकल्प में उपलब्ध है.

Honda CB300F Flex Fuel Launched: फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली देश की पहली होंडा बाइक लॉन्च हो चुकी है. जिसकी कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई बाइक दो कलर विकल्प में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Honda CB300F Flex Fuel

Honda CB300F: फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली होंडा बाइक को दिल्ली में 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है. (Image: )

Honda launches CB300F Flex Fuel: फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली होंडा बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक CB300F को 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली में) की कीमत पर पेश किया है. फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली देश की पहली बाइक Honda CB300F के लिए बुकिंग जारी है. ग्राहक होंडा के बिगविंग शोरूम से भी नई बाइक के लिए ऑर्डर दे सकते हैं.

ये है फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली देश की पहली बाइक

होंडा CB300F में 293.52cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन E85 फ्यूल के अनुरूप है. यानी बाइक का इंजन E85 फ्यूल के इस्तेमाल से पावर और टॉर्क जनरेट करेगा. E85 फ्यूल में एथेनॉल और पेट्रोल का मिश्रण है. यह 85 फीसदी एथेनॉल और 15 फीसदी पेट्रोल से मिलकर तैयार होता है. फ्लेक्स फ्यूल के इस्तेमाल से एनवायरमेंट में प्रदूषण कम होगी.

Advertisment

Also read : Renault Electric Bike: मोटर शो में दिखी रिनॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की झलक, कार बनाने वाली कंपनी के टू-व्हीलर की खासियत

बता दें कि एथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए भारत अभियान चला रहा है. भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल के इस्तेमाल किए जाने लक्ष्य रखा है. वाहन कंपनियों द्वारा फ्लेक्स फ्यूल पेश किए जाने के कदम को भारत सरकार इसे आर्थिक लाभ के रूप में भी देखती है क्योंकि इससे आयातित तेल पर निर्भरता कम हो जाती है और घरेलू कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों में नौकरियां पैदा होती हैं.

इंजन स्पेसिफिकेशन

फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली होंडा CB300F बाइक में लगा इंजन 24.5 bhp पावर और 25.9 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. फ्लेक्स फ्यूल वर्जन पेट्रोल मॉडल की तुलना में अतिरिक्त 0.5 bhp पावर और 0.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, 789 मिमी की सीट हाईट और 177 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है. लेटेस्ट बाइक में गोल्डेन कलर का फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सेट-अप है.

Honda Motorcycles