/financial-express-hindi/media/post_banners/wwDWbBY33FqRn31CwZ1D.jpg)
Dio 125 scooter: एक्टिवा 125 और ग्राज़िया के बाद यह भारत में होंडा का तीसरा 125cc स्कूटर है.
Honda, Dio 125 scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने डियो 125 (Dio 125) को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही होंडा ने अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार भी किया है. ऑल न्यू होंडा डियो 125 को भारत में 83,400 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. एक्टिवा 125 और ग्राज़िया के बाद यह भारत में होंडा का तीसरा 125cc स्कूटर है. नया होंडा डियो 125 दो वेरिएंट में पेश किया गया है: स्टैंडर्ड और स्मार्ट, जिनकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,400 रुपये से 91,300 रुपये तक है. इसके लिए बुकिंग खुली है और डिलीवरी जल्द ही पूरे भारत में शुरू होने की संभावना है. डियो 125 का मुकाबला हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125) टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125), यामाहा रेजर (Yamaha Razr), सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avensis) आदि से होगा.
Honda, Dio 125 scooter: पावरट्रेन और फीचर्स
नई होंडा डियो 125 में 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8.19 bhp और 10.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे CVT के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर मिलता है. सुविधाओं की बात करें तो डियो 125 में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट की, मिक्स्ड मेटल पहियों के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस और बहुत कुछ है.
कंपनी का क्या है कहना?
लॉन्च पर बोलते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “2002 में होंडा डियो के लॉन्च के साथ, HMSI ने भारत में मोटो-स्कूटर की अवधारणा को पेश किया है. अपने बिल्कुल नए 125cc अवतार में, होंडा डियो 125 को विशेष रूप से युवा भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है."