scorecardresearch

होंडा सिटी और अमेज के फेस्टिव एडिशन लॉन्च, कीमत 9.04 लाख से शुरू, 31 अक्टूबर तक स्पेशल ऑफर भुनाने का भी मौका

फेस्टिव सीजन की शुरूआत 14 अक्टूबर से हो रही है. उससे पहले होंडा कार इंडिया ने भारतीय बाजार में सिटी एलिगेंट एडिशन और अमेज एलीट एडिशन लॉन्च किए.

फेस्टिव सीजन की शुरूआत 14 अक्टूबर से हो रही है. उससे पहले होंडा कार इंडिया ने भारतीय बाजार में सिटी एलिगेंट एडिशन और अमेज एलीट एडिशन लॉन्च किए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda City Elegant Edition | Honda Amaze Elite Edition | Honda City Elegant Edition Launched | Honda Amaze Elite Edition Launched | Honda Cars India | Honda City | Honda City Festive Edition | Honda Amaze Festive Edition

होंडा अमेज एलीट एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.04 लाख रुपये और इसके CVT वेरिएंट को 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.

Honda Has Launched City Elegant Edition and Amaze Elite Edition in India Ahead of Festive Season: होंडा कार इंडिया (Honda Cars India) ने भारतीय बाजार में अपनी दो कारों के फेस्टिव एडिशन लॉन्च किए. कंपनी ने नई होंडा सिटी को एलिगेंट एडिशन और नई होंडा अमेज को एलीट एडिशन के नाम से पेश किया है. सीमित संख्या यानी लिमिटेड नंबर में ये कारें मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध कराई जाएंगी. नई होंडा सिटी और होंडा अमेज क्रमश: V ग्रेड और VX ग्रेड आधारित होंगी. फेस्टिव एडिशन वाली दोनों नई कार सभी कलर में और एनहैंस प्रीमियम पैकेज के उपलब्ध होगी.

अपने ग्राहकों के लिए कंपनी ने 'द ग्रेट होंडा फेस्ट' के तहत होंडा सिटी (सेडान) और अमेज़ के अन्य वेरिएंट पर स्पेशल फेस्टिव ऑफर भी पेश किया है. इस दौरान ग्राहक 31 अक्टूबर, 2023 तक देश भर में सभी होंडा शोरुम से कंपनी की कार खरीदते समय तमाम ऑफर के फायदे ले सकते हैं.

Festive Edition of Honda City, Amaze: कीमत

Advertisment
कीमत (एक्सशोरूम, दिल्ली)MTCVT
होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन12.57 लाख13.82 लाख
होंडा अमेज एलीट एडिशन9.04 लाख9.86 लाख

दिल्ली में होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन की कीमत 12.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. यह कार दो गियरबॉक्स विकल्प में आ रही है. मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प की कीमत 12.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और CVT विकल्प की कीमत 13.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं होंडा अमेज एलीट एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.04 लाख रुपये और इसके CVT वेरिएंट को 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.

Festive Edition of Honda City, Amaze: नई कार में मिलते हैं ये फीचर्स

फीचर के लिहाज से देखें तो होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन (Honda City Elegant Edition) एलईडी लाइट्स और ट्रंक स्पॉइलर, वायरलेस चार्जिंग (wireless charging), फ्रंट फेंडर गार्निश (front fender garnish) और फुटवेल लैंप (footwell lamp) जैसी खूबियों से लैस है. वहीं होंडा अमेज एलीट एडिशन (Honda Amaze Elite Edition) में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (tyre pressure monitoring system), फ्रंट फेंडर गार्निश (front fender garnish), ओआरवीएम (ORVM) पर एंटी-फॉग लेयर (anti-fog film) और टायर इनफ्लेटर (tyre inflator) जैसे फीचर दिए गए हैं.

Festive Edition of Honda City, Amaze: इंजन स्पेसिफिकेशन और मुकाबला

इसके अलावा, होंडा सिटी और अमेज़ के फेस्टिव एडिशन में इंजन स्पेसिफिकेशन, पावर, टार्क स्डैंडर्ड एडिशन के समान मिलते हैं. एलिगेंट एडिशन वाली सिटी और अमेज एलीट एडिशन भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई वरना (Hyundai Verna), मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Suzuki Ciaz) जैसी मिड साइज, कॉम्पैक्ट सेडान को कड़ी टक्कर देगी.

Honda Amaze Sedan Honda City