scorecardresearch

BSVI Honda Activa 6G और Activa 125 की बढ़ गई कीमत, चेक करें नई रेट लिस्ट

ऐसा अनुमान है कि इनपुट लागत में बढ़ोत्तरी और विपरीत बाजार हालात इस बढ़ोत्तरी के प्रमुख कारण हो सकते हैं.

ऐसा अनुमान है कि इनपुट लागत में बढ़ोत्तरी और विपरीत बाजार हालात इस बढ़ोत्तरी के प्रमुख कारण हो सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Honda motorcycle and scooter india increased BSVI Honda Activa 6G, Activa 125 price in India

Honda motorcycle and scooter india increased BSVI Honda Activa 6G, Activa 125 price in India

Covid-19 लॉकडाउन के बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में Honda Activa 6G और Activa 125 के BSVI वर्जन की कीमत बढ़ा दी है. इस बढ़ोत्तरी के पीछे की सटीक वजह कंपनी ने नहीं बताई है, वहीं दाम में बढ़ोत्तरी भी मामूली है, केवल 552 रुपये की. ऐसा अनुमान है कि इनपुट लागत में बढ़ोत्तरी और विपरीत बाजार हालात इस बढ़ोत्तरी के प्रमुख कारण हो सकते हैं.

Advertisment

कीमत में बढ़ोत्तरी Honda Activa 6G और Activa 125 के सभी वेरिएंट्स पर लागू है. अलग-अलग बात करें तो नए Honda Activa 6G के STD वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत बढ़कर अब 64464 रुपये और DLX वेरिएंट की कीमत 65964 रुपये हो गई है.

Activa 125 की अब कितनी हुई कीमत

वहीं बीएस6 Activa 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत बढ़कर अब 68042 रुपये; अलॉय व्हील, ड्रम वेरिएंट की कीमत 71542 रुपये जबकि टॉप वेरिएंट अलॉय व्हील, डिस्क वेरिएंट की कीमत 75042 रुपये हो गई है.

लॉकडाउन के बाद बाइक/स्कूटर निकाल रहे हैं, तो पहले करें ये 6 जरूरी काम

इंजन स्पेसिफिकेशंस

बीएस6 Honda Activa 125 को भारत में सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था. यह भारत का पहला बीएस6 स्कूटर था. इसके बाद कंपनी ने बीएस6 Activa 6G को जनवरी 2020 में लॉन्च किया. Activa 6G में 109.51cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है. फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ यह 7.6hp पावर और 8.79Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं BSVI Activa 125 में 124cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.1hp पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Hmsi