/financial-express-hindi/media/post_banners/1Wz0RpTM94ObOdCFWoRE.jpg)
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी कुछ बाइक्स के दाम में बढ़ोत्तरी की है. कंपनी ने कीमतों को 5300 रुपये तक बढ़ाया है. जिन होंडा बाइक्स के दाम बढ़े हैं, उनमें Shine, SP125, Unicorn, Hornet 2.0, H’ness CB350 शामिल हैं. भले ही कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई हो लेकिन बाइक्स में विजुअली या मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं है.
Honda शाइन
होंडा शाइन की एक्स शोरूम कीमतों में 1159 रुपये तक की वृद्धि हुई है. बाइक के एंट्री लेवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत अब 70478 रुपये से शुरू है, जो पहले 69415 रुपये थी. डिस्क ब्रे​क वेरिएंट के दाम 75274 रुपये हो चुके हैं, जो पहले 74115 रुपये थे. बाइक में 124cc इंजन है. यह 7.9 kW पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है.
Honda SP125
इस बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1064 रुपये बढ़कर अब 76074 रुपये हो गई है, जो पहले 75010 रुपये थी. डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1159 रुपये बढ़कर 80369 रुपये हो चुकी है. पहले यह 79210 रुपये थी. बाइक में 124cc इंजन है. यह 8kW पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
Honda यूनिकॉर्न
होंडा यूनिकॉर्न की पिछले साल एक्स शोरूम कीमत करीब 92000 रुपये से शुरू हो रही थी. लेकिन अब इस बाइक की एक्स शोरूम मुंबई कीमत 97399 रुपये से शुरू है. इस बाइक का इंजन 12.7hp पावर और 14Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है. बाइक में 162.7cc इंजन है. यह 9.5 Kw पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांस​मिशन दिया गया है.
मारुति की कारों के लिए घर बैठे मिलेगा लोन, इस तरह करें आवेदन; इन शहरों में मिलेगी सुविधा
Honda Hornet 2.0
Hornet 2.0 की एक्स शोरूम कीमत पहले 1.26 लाख रुपये थी. अब यह 3000 रुपये बढ़कर 1.29 लाख रुपये हो चुकी है. इस बाइक को कुछ माह पहले ही लॉन्च किया गया है. बाइक में 184cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 17hp पावर और 16Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है.
Honda H’ness CB350
इस बाइक के दाम लॉन्चिंग के बाद पहली बार बढ़े हैं. Honda H’ness CB350 के DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत पहले 1.85 लाख और DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये थी. अब DLX वेरिएंट की कीमत 1500 रुपये बढ़कर 186500 रुपये और DLX Pro वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2500 रुपये बढ़कर 192500 रुपये हो गई है. बाइक में 348cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है. यह 21 hp पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में स्लिप व असिस्ट क्लच के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us