/financial-express-hindi/media/post_banners/9Wnum97eLZKDEg4Ok1J9.jpg)
नई कार लेने का मन बना रहे ग्राहक 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले खरीदारी कर डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं.
Honda November 2022 Discounts: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी कई कारों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. नवंबर 2022 के महीने के लिए Honda Cars India ने ये खास डिस्काउंट ऑफर रोल ऑउट किया है. फेस्टिव सीजन के दौरान जो लोग कंपनी के ऑफर का लाभ उठाने से चूक गए थे वे इस महीने में खरीदारी कर छूट का लाभ पा सकते हैं. जापान की कारमेकर कंपनी ने साल के आखिर में अपनी कई व्हीकल्स की खरीद पर 63,000 रुपये तक की छूट दे रही है. नई कार लेने का मन बना रहे ग्राहक 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले खरीदारी कर डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं. फिलहाल होंडा की प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ में Honda City, Amaze, WR-V, और Jazz मॉडल की कारें शामिल हैं. इन सभी कार की खरीद पर ग्राहकों को कितना डिस्काउंट मिलेगा उसके बारे में यहां जानकारी दी गई है.
होंडा डब्लूआर-वी (Honda WR-V)
होंडा अपने WR-V मॉडल की कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है. कोई भी खरीदार इस कार पर 30,000 रुपये की नकद छूट का फायदा ले सकता है या फिर वे चाहें तो 36,144 रुपये तक के फ्री-ऑफ-कॉस्ट एसेसरीज (सामान) लेने का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर को अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 10,000 रुपये की छूट मिलेगा. साथ ही कंपनी इस कार की खरीद पर लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट के तहत 5,000 रुपये की और डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है.
नई होंडा सिटी (New Honda City-5th Generation)
होंडा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान City मॉडल की कार पर 60,000 रुपये तक का लाभ दे रही है. कोई भी खरीदार 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ के साथ-साथ 30,000 रुपये तक की नकद छूट का फायदा सकता है. कंपनी पुरानी कार की एक्सचेंज पर 10,000 रुपये की छूट के साथ 7,000 रुपये की एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की लॉयल्टी बोनस भी दे रही है.
होंडा अमेज (Honda Amaze)
Honda Amaze सब-कॉम्पैक्ट सेडान की खरीद पर कंपनी अपने कस्टमर को 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ-साथ 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है.
FD पर बैंकों ने बढ़ाया ब्याज, लेकिन महंगाई दर 7% के पार, कैलकुलेशन में देखें मिलने वाला असली रिटर्न
होंडा जैज (Honda Jazz)
होंडा जैज कंपनी की एक बेहद खास कार है. नवंबर 2022 में इस मॉडल के कार की खरीद पर डायरेक्ट कैश डिस्काउंट नहीं है. हालांकि पुरानी कार की एक्सचेंज पर कस्टमर को 7,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के साथ 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है. होंडा जैज की खरीद पर भी कस्टमर को 3,000 रुपये एडिशनल कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये लॉयल्टी बोनस मिल रहा है.
IPO Alert! बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार, कमाई का मिलेगा शानदार मौका, बैंक टु बैक आएंगे 4 आईपीओ
होंडा सिटी (Honda City 4th-Gen)
कस्टमर के पास कपंनी की फोर्थ-जनरेशन होंडा सिटी खरीदने का विकल्प भी उपलब्ध है. इसकी कार की खरीद पर ग्राहक को केवल 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. Honda City e यानी HEV हाइब्रिड कार की खरीद पर कंपनी की तरफ से किसी प्रकार के डिस्काउंट की पेशकश नही का गई है.
(नोट: डिस्काउंट ऑफर देश के विभिन्न सिटी में अलग-अलग भी हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए होंडा के नजदीकी डीलरशिप सेंटर पर संपर्क करें.)
(Article : Shakti Nath Jha)