/financial-express-hindi/media/post_banners/j7yrodrWSe6wF6UUVQnl.jpg)
Honda Shine 125 or Hero Passion Pro XTE: आइये जानते हैं 2023 Honda Shine125 का प्रदर्शन Hero Passion Pro XTE के मुकाबले कैसा है.
Honda Shine 125 or Hero Passion Pro XTE: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में शाइन 125 को लॉन्च किया था. शाइन 125 की कीमत 79,800 रुपये, एक्स-शोरूम है. नई मोटरसाइकिल अपने पिछले वर्जन से काफी हद तक समान है. शाइन 125 में OBD2-कंप्लीएंट इंजन मिलता है. ये एक मास सेगमेंट की गाड़ी है, जिसके 100cc वेरिएंट को बाजार में काफी पसंद किया गया था. आइये जानते हैं 2023 Honda Shine125 का प्रदर्शन Hero Passion Pro XTE के मुकाबले कैसा है.
Honda Shine 125 vs Hero Passion Pro XTE: डिजाइन और रंग
शाइन 125 क्लासिक डिजाइन का दावा करता है जबकि पैशन प्रो एक्सटीईसी अपने फंकी बॉडी ग्राफिक्स के कारण ज्यादा यंग दिखता है. होंडा शाइन 125 को ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रेबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक रंगों में पेश किया गया है. दूसरी तरफ हीरो का पैशन प्रो एक्सटीईसी कैंडी ब्लेज़िंग रेड, फोर्स सिल्वर और पोलस्टार ब्लू कलर में उपलब्ध है.
Honda Shine 125 vs Hero Passion Pro XTE: इंजन
होंडा शाइन 125cc मोटरसाइकिल है, वहीं पैशन प्रो XTEC 110cc मॉडल के साथ आती है. शाइन 125 में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 10.5 bhp और 11 Nm का टार्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हीरो के पैशन प्रो एक्सटीईसी में 113.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 9 बीएचपी और 9.7 एनएम का टार्क पैदा करता है. इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Honda Shine 125 vs Hero Passion Pro XTE: हार्डवेयर और प्राइस
होंडा शाइन 125 और हीरो पैशन प्रो XTEC में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. फीचर्स के मामले में, पैशन अधिक लोडेड है क्योंकि इसमें एक एलईडी हेडलैंप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत कुछ मिलता है जबकि शाइन 125 में एक बेसिक एनालॉग यूनिट मिलती है. नई होंडा शाइन 125 की कीमत 79,800 रुपये से 83,800 रुपये है, जबकि हीरो पैशन प्रो XTEC की कीमत 78,528 रुपये से 82,928 रुपये है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.