scorecardresearch

Honda Shine 125 या SP 125, दोनों में कौन है सबसे बेहतर, चेक करें डिजाइन, इंजन, माइलेज समेत सभी स्पेसिफिकेशन

Honda Shine 125 vs SP 125: अपडेटेड शाइन 125 और SP 125 में मैकेनिकल और हार्डवेयर खूबियां एक जैसी हैं.

Honda Shine 125 vs SP 125: अपडेटेड शाइन 125 और SP 125 में मैकेनिकल और हार्डवेयर खूबियां एक जैसी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda-Shine-vs-SP-125

Honda Shine 125 vs SP 125: डिजाइन के मामले में ये दोनों 125cc मोटरसाइकिलें काफी खास हैं.

Honda Shine 125 vs SP 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में देश में अपडेटेड शाइन 125 और SP 125 पेश की है. दोनों मोटरसाइकिलों में अब OBD2-कंप्लीएंट इंजन मिलता है. दोनों मोटरसायकिल की मैकेनिकल और हार्डवेयर खूबियां लगभग एक जैसे हैं लेकिन इनमें कुछ अंतर भी है. आइये जानते हैं कि स्पेसिफिकेशन के आधार पर तुलना में नई 2023 होंडा शाइन 125, होंडा एसपी 125 के मुकाबले कैसी है.

Honda Shine 125 vs SP 125: डिजाइन और कलर

डिजाइन के मामले में ये दोनों 125cc मोटरसाइकिलें काफी खास हैं. नई शाइन 125 को ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक कलर शेड्स में पेश किया गया है. होंडा की SP 125 ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक पेंट स्कीम में उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read: Instagram Update: इंस्ट्राग्राम रील्स को अब कर सकेंगे डाउनलोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Honda Shine 125 vs SP 125: इंजन और माइलेज

होंडा शाइन 125 और एसपी 125 की मैकेनिकल खूबियां एक जैसी हैं. दोनों मोटरसाइकिलों में समान 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जिसमें लगभग समान पावर और टॉर्क पैदा होता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. माना जा रहा है कि दोनों गाड़ियां 50-60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देंगी.

Honda Shine 125 vs SP 125हार्डवेयर और फीचर्स

होंडा के एसपी 125 और शाइन 125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. ब्रेकिंग का काम पीछे की तरफ एक ड्रम यूनिट द्वारा किया जाता है. फीचर्स के मामले में SP 125 में एक ऑल-एलईडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जबकि शाइन 125 में एक बेसिक एनालॉग कंसोल मिलता है.

Also Read: Manipur violence : कांग्रेस का आरोप, 50 दिन से जल रहा मणिपुर, फर्ज निभाने में फेल हुए पीएम मोदी

Honda Shine 125 vs SP 125: भारत में कीमत

होंडा शाइन 125 की कीमत 79,800 रुपये से 83,800 रुपये तक है, जबकि SP 125 125 की कीमत 85,131 रुपये से 89,131 रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इनका मुकाबला हीरो ग्लैमर 125, बजाज पल्सर 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर 125 आदि से है.

Honda Motorcycles Honda Shine 125