scorecardresearch

Honda Shine Celebration Edition लॉन्च, शुरुआती कीमत 78,878 रुपये, नए वर्ज़न में क्या है खास

नई होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट और नई कलर स्कीम्स मिलती हैं. यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट संग्रिया रेड मैटेलिक शामिल हैं.

नई होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट और नई कलर स्कीम्स मिलती हैं. यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट संग्रिया रेड मैटेलिक शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda Shine Celebration Edition

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) लगातार अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है.

Honda Shine Celebration Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) लगातार अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. कुछ हफ्ते पहले ही कंपनी ने डियो स्पोर्ट्स एडिशन (Dio Sports Edition) और एक्टिवा 6G प्रीमियम एडिशन (Activa 6G Premium Edition) को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc बाइक शाइन (Shine) का स्पेशल एडिशन पेश किया है. होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन (Honda Shine Celebration Edition) को भारत में 78,878 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.

नए एडिशन में क्या है खास

publive-image
Advertisment

नई होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट और नई कलर स्कीम्स मिलती हैं. यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट संग्रिया रेड मैटेलिक शामिल हैं. डिजाइन के मामले में, इसमें फ्रेश स्ट्रिप्स, एक गोल्डन विंगमार्क और फ्यूल टैंक पर एक सेलिब्रेशन एडिशन लोगो मिलता है. इसमें एक नई ब्राउन सीट भी है जो शानदार दिखती है.

2022 Hyundai Venue N Line की बुकिंग शुरू, 6 सितंबर को होगी लॉन्च, तस्वीरों में देखिए खासियत

Shine Celebration Edition: इंजन डिटेल

Honda Shine Celebration Edition में वही 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो इसके रेगुलर वेरिएंट में भी है. यह मोटर 7,500 RPM पर 10.5 bhp की पावर और 6,000 RPM पर 11 Nm का टार्क जनरेट करती है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ फ्रंट में ड्रम/डिस्क का विकल्प मिलता है.

Maruti Suzuki Swift CNG खरीदने का बना रहे हैं मन? जान लें इससे जुड़ी तमाम बातें जो इसे बनाती है खास

Shine Celebration Edition: कंपनी का बयान

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और CEO अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “जैसा कि देश आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार है, HMSI में हम सभी क्षेत्रों में अपने ग्राहकों के लिए इस उत्साह को और बढ़ाना चाहते हैं. सबसे आकर्षक एग्जीक्यूटिव बाइक्स में से एक के रूप में प्रसिद्ध ब्रांड शाइन ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है. मुझे विश्वास है कि सभी नए सेलिब्रेशन एडिशन अवतार त्योहार के माहौल में हमारे ग्राहकों के लिए नई खुशी लेकर आएंगे.

(Article: Shakti Nath Jha)

Honda Motorcycles Auto Industry Bike