scorecardresearch

Honda SP125 का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च, 90,567 रुपये है कीमत, फीचर्स चेक करें

Honda SP125 Sports Edition: भारतीय बाजार में होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च हो चुकी है. नई बाइक पर 10 साल की स्पेशल वारंटी है.

Honda SP125 Sports Edition: भारतीय बाजार में होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च हो चुकी है. नई बाइक पर 10 साल की स्पेशल वारंटी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda SP125 Sports Edition launched | Honda SP125 Sports Edition | new Honda SP125 | New Sports Bike | New Honda Bike

Honda SP125 Sports Edition launched: होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन लिमिटेड अवधि के लिए उपलब्ध है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Honda SP125 Sports Edition launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी SP125 बाइक का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च किया. कंपनी की नई बाइक की कीमत 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम) है. होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. देशभर में सभी होंडा रेड विंग शोरूम से स्पोर्ट्स एडिशन के लिए बुकिंग की जा सकती है. खास बात ये है कि होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है.

Honda SP125 Sports Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन

होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में सिंगल-सिलेंडर 124cc का इंजन दिया गया है.यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 10.7bhp पावर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. होंडा के SP125 स्पोर्ट्स एडिशन में लेटेस्ट एमीशन मानक BS6, OBD2 आधारित PGM-FI इंजन दिया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस बाइक पर 10 साल का वारंटी पैकेज प्रदान कर रही है. स्पेशल वारंटी पैकेज में 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है. नई होंडा बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर 125 को कड़ी टक्कर देगी.

Advertisment

Also Read: Bajaj Pulsar N150 लॉन्च, कीमत 1.18 लाख से शुरू, चेक करें इंजन, माइलेज समेत हर डिटेल

Honda SP125 Sports Edition: फीचर्स

होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाजार में दो कलर विकल्प- डिसेंट ब्लू मेटैलिक (Decent Blue Metallic) और हैवी ग्रे मेटैलिक (Heavy Grey Metallic) में उपलब्ध है. इसे बोल्ड टैंक डिजाइन, मैट मफलर कवर और एडवांस ग्राफिक्स के जरिए स्पोर्टी लुक दिया गया है. बाइक के बॉडी पैनल और एलॉय व्हील्स पर फ्रेश वाइब्रेंट धारियों नजर आती है. नई स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में ब्राइट एलईडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलते हैं. पूरी तरह से डिजिटल कंसोल में गियर स्टेटस इंडिकेटर के साथ-साथ माइलेज से जुड़े तमाम जरूरी इनफार्मेशन नजर आते हैं.

कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने बताया कि होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन मॉडर्न डिवाइस से लैस है. उन्होंने कहा कि यह आपको एक ऐसा अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है जो एडवांस से भी आगे है. कंपनी का मानना है कि होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन ग्राहकों के बीच 125cc सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगा.

Honda Motorcycles