/financial-express-hindi/media/post_banners/oLjnPrV4ogGP6v87BCKZ.jpg)
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
Honda Motorcycle & Scooter India: भारत की टू-व्हीलर बनाने वाली पॉपुलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने दोपहिया वाहनों के कुल 30 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट करने का मुकाम हासिल कर लिया है. कंपनी ने अपने पहले मॉडल, एक्टिवा के साथ साल 2001 में एक्सपोर्ट की शुरुआत की थी. साल 2016 तक कुल 15 लाख टू-व्हीलर एक्सपोर्ट किए गए और इसके बाद, महज 5 सालों में ही कंपनी ने 15 लाख टू-व्हीलर्स और एक्सपोर्ट कर लिए हैं.
Oppo K10 स्मार्टफोन और Oppo Enco Air 2 ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत समेत पूरी डिटेल
29 से अधिक देशों में करती है एक्सपोर्ट
होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने केवल 21 सालों में ही 30 लाख यूनिट एक्सपोर्ट के आंकड़े को पार कर लिया है. कंपनी वर्तमान में दुनिया भर के 29 से अधिक देशों में 18 मॉडल एक्सपोर्ट करती है. इसके अलावा, होंडा का दावा है कि डियो वर्तमान में सबसे ज़्यादा पसंदीदा मोटो-स्कूटर है, जिसे सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया है. बता दें कि 2021 में, कंपनी ने एक नया ओवरसीज बिजनेस एक्सपेंशन बिजनेस वर्टिकल स्थापित किया और अमेरिका, जापान व यूरोप जैसे विकसित बाजारों में अपने निर्यात का विस्तार किया.
Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर IT रेड, टैक्स चोरी को लेकर चल रही है जांच
कंपनी का बयान
इसके अलावा, HMSI ने हाल ही में अपने चौथे इंडियन फैक्ट्री से ग्लोबल इंजनों का निर्माण शुरू किया है, जो कि गुजरात के विठ्ठलपुर में स्थित है. इस उपलब्धि पर HMSI के डायरेक्टर – सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "पिछले दो दशकों में, होंडा ने निर्यात के माध्यम से 30 लाख से अधिक टू-व्हीलर कस्टमर्स को खुश किया है. डियो स्कूटर के नेतृत्व में, हम स्कूटर और मोटरसाइकिल सहित अपने निर्यात पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं.”
(Article: Shakti Nath Jha)