scorecardresearch

Honda CB300F को क्यों कहा जा रहा 'इंटरनेशनल बिग बाइक', क्या है इसकी कीमत और खूबियां?

Honda unveils CB300F: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपने 2023 होंडा CB300F स्ट्रीट फाइटर से पर्दा हटा दिया है.

Honda unveils CB300F: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपने 2023 होंडा CB300F स्ट्रीट फाइटर से पर्दा हटा दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
1a7c66fc-6c17-4739-a0ec-81adb0b9e6aa

Honda unveils CB300F: इसका स्पोर्टी लुक 'इंटरनेशनल बिग बाइक' डिज़ाइन से लिया गया

All about Honda CB300F: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपने 2023 होंडा CB300F स्ट्रीट फाइटर से पर्दा हटा दिया है. इसका स्पोर्टी लुक 'इंटरनेशनल बिग बाइक' डिज़ाइन से लिया गया है. CB300F की कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह डीलक्स प्रो वैरिएंट में उपलब्ध होगी. अगर आप भी मस्कुलर बाइक्स को लेकर क्रेज रखते हैं और इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इसकी खूबियां.

होंडा CB300F का प्रदर्शन

होंडा का स्ट्रीटफाइटर OBD-II A कंप्लेंट से लैस है जो 293cc, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह 18 किलोवाट की पावर और 25.6 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

Advertisment

Also Read: RBI data on FDI, ODI: देश में कहां से आया सबसे ज्यादा निवेश? भारत से किन देशों में गया सबसे अधिक पैसा, RBI रिपोर्ट में कई अहम खुलासे

होंडा CB300F के फीचर्स

CB300F में ब्रेकिंग ड्यूटी को डुअल-डिस्क ब्रेक द्वारा कंट्रोल किया जाता है, फ्रंट में 276 मिमी और 220 मिमी रियर में डुअल-चैनल एबीएस है. इसमें होंडा का सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी मिलता है, जबकि सस्पेंशन एक्टिविटी इसके गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक द्वारा की जाती है. CB300F में आधुनिक तकनीक को शामिल करते हुए होंडा एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल प्रदान करता है. इसके अलावा, इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, वॉयस कंट्रोल सिस्टम और बहुत कुछ जैसी सुविधाएं हैं. इसे तीन रंगों स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में पेश किया जा रहा है.

होंडा CB300F कीमत

होंडा CB300F की कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी की हालिया लॉन्च SP160 मोटरसाइकिल थी जो दो वेरिएंट्स- सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में उपलब्ध है.

Honda Motorcycles Honda India