scorecardresearch

Honda पेश करेगी अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, Hero Splendor और Bajaj Platina से टक्कर, क्या हैं इसके फीचर्स

Honda Motorcycle and Scooter India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) देश में अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी 15 मार्च, 2023 को भारत में अपनी नई 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी.

Honda Motorcycle and Scooter India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) देश में अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी 15 मार्च, 2023 को भारत में अपनी नई 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda पेश करेगी अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, Hero Splendor और Bajaj Platina से टक्कर, क्या हैं इसके फीचर्स

Honda Motorcycle and Scooter India: यह सीधे Hero Splendor, Hero HF Deluxe, Bajaj Platina आदि से टक्कर लेगी.

Honda Motorcycle and Scooter India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) देश में अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी 15 मार्च, 2023 को भारत में अपनी नई 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी के नए प्रोडक्ट के बारे में सटीक जानकारी अभी तक पता नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह सीधे Hero Splendor, Hero HF Deluxe, Bajaj Platina आदि से टक्कर लेगी.

Honda की नई 100cc मोटरसाइकिल का देखें वीडियो

होंडा सीडी 110 ड्रीम वर्तमान में भारत में कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है. होंडा की आगामी पेशकश अपने पोर्टफोलियो में सीडी 110 ड्रीम से नीचे बैठेगी. इस जापानी दोपहिया निर्माता की भारतीय सहायक कंपनी ने इसके लिए एक मार्केटिंग वीडियो भी जारी किया है.

Advertisment
,

Honda की 100cc बाइक से क्या उम्मीद करें?

होंडा की आगामी 100 सीसी मोटरसाइकिल लिवो और शाइन 125 से डिजाइन के संकेत लेने की संभावना है. हालांकि इसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इसे होंडा शाइन 100 भी कहा जा सकता है. यह 100cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित होगा जो RDE कंप्लेंट होगा और E20 फ्यूल पर भी चल सकता है. एक एंट्री-लेवल प्रोडक्ट होने के नाते, कोई उम्मीद कर सकता है कि यह केवल बुनियादी सुविधाओं से भरा होगा.

टाटा मोटर्स की ऐतिहासिक उपलब्धि, 50 लाख कारों को बनाने का आंकड़ा किया पार, कंपनी का क्या है कहना?

भारत में Honda के हालिया लॉन्च

Honda ने हाल ही में भारत में Activa H-Smart को 80,537 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. इसके नए स्मार्ट की सिस्टम में स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ फीचर शामिल हैं. कंपनी जल्द ही H’ness CB350 और CB350RS के लिए कुछ एक्सेसरी किट भी पेश करेगी. H’ness के लिए चार अनुकूलन पैक और CB350RS के लिए दो वेरिएंट होंगे.

Hero Motocorp Bajaj Auto Honda Cars India