scorecardresearch

Honda XL750 Transalp भारत में लॉन्च, नई एडवेंचर बाइक की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Honda XL750 Transalp launched: Honda XL750 Transalp भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. खरीदार नई एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग होंडा के बिगविंग शोरूम से करा सकते हैं. याद रहे होंडा की ये नई बाइक सीमित संख्या में उपलब्ध है.

Honda XL750 Transalp launched: Honda XL750 Transalp भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. खरीदार नई एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग होंडा के बिगविंग शोरूम से करा सकते हैं. याद रहे होंडा की ये नई बाइक सीमित संख्या में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Honda XL750 Transalp launched | Honda XL750 Transalp | middle weight adventure bike

Honda XL750 Transalp: ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में 100 की संख्या में Honda XL750 Transalp उपलब्ध है. (Photo Express)

Honda Transalp बीते कुछ महीनों में सबसे चर्चित मिड वेट वाली एडवेंचर बाइक में से एक है. दोपहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी होंडा की इस एडवेंचर बाइक की डेब्यू EICMA बाइक शो के 2022 एडिशन में हुई. होंडा ने भारतीय बाजार में अब XL750 Transalp एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर दिया है. कम वजन वाली इस लेटेस्ट बाइक को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया है.

भारत में लिमिटेड संख्या में उपलब्ध है Honda XL750 Transalp

भारतीय बाजार में यह बाइक लिमिटेड संख्या में पेश की गई है. ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में 100 की संख्या में Honda XL750 Transalp उपलब्ध है. बता दें कि होंडा ने जिस इवेंट में अपनी कम वजन वाली इस बाइक की पहली झलक पेश की गई थी वह EICMA बाइक शो हर साल इटली के मिलान (Milan) में आयोजित की जाती है. ये दुनिया की सबसे अहम इंटरनेशनल मोटरसाइकिल शो में से एक है.

Advertisment

Also Read: 10 लाख रुपये से कम कीमत में सेफ्टी का पूरा इंतजाम, ये हैं 6 एयरबैग वाली टॉप 6 कारें, फीचर्स भी दमदार

Honda XL750 Transalp: पहले 100 ग्राहकों के लिए बुकिंग खुली

Honda XL750 Transalp भारतीय बाजार में दो कलर विकल्प- रॉस व्हाइट (Ross White) और मैट बैलिस्टिक ब्लैक (Matte Ballistic Black) में उपलब्ध होगी. नई XL750 Transalp के पहले 100 ग्राहकों के लिए होंडा के बिगविंग शोरूम पर बुकिंग अब खुल चुकी है.

Honda XL750 Transalp: फीचर्स

Honda XL750 Transalp एडवेंचर बाइक 1980 के दशक की आई ओरिजिनल Transalp की लेटेस्ट अवतार है. लेटेस्ट बाइक होंडा के अफ्रीका ट्विन (Honda Africa Twin) के जैसी है. स्टाइलिंग के मामले में भी Honda XL750 Transalp बाइक Honda Africa Twin एडवेंचर मॉडल के समान है. इसमें साइड-स्लंग एग्जॉस्ट (side-slung exhaust) और टॉल फेयरिंग (tall fairing) दिया गया है. Honda XL750 Transalp में 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील दिया गया है.

नई एडवेंचर बाइक के फ्रंट में 43 मिमी का Showa USD सस्पेंशन का सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें दोनों एंड पर डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 5-इंच का TFT डैश शामिल है जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज और कंजप्शन, राइडिंग मोड, इंजन पैरामीटर जैसे कई फीचर शामिल हैं. लेटेस्ट बाइक में राइडर के प्रिफरेंस के हिसाब से कस्टमाइजेबल डिस्प्ले है. और स्क्रीन या बाएं हैंडलबार पर दिए गए स्विचगियर के जरिए बाइक को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. इसमें कई राइडिंग मोड दिए गए हैं. जिसमें स्पोर्ट (Sport), स्टैंडर्ड (Standard), रेन (Rain), ग्रेवल (Gravel) मोड शामिल है.

Honda XL750 Transalp: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई Honda XL750 Transalp में लिक्विड-कूल्ड तकनी आधारित 755cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 270 डिग्री क्रैंकशाफ्ट के साथ आता है. यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 90bhp पावर और 75Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए सिलेंडर में निकल-सिलिकॉन कार्बाइड की कोटिंग (Ni-SiC) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. मिसाल के तौर पर CRF450R और CBR1000RR-R फायरब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है.

Honda Motorcycles Honda