scorecardresearch

Hop Oxo electric motorcycle भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में 150 किमी रेंज का दावा, और क्या है खासियत

Hop Oxo electric motorcycle के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है. आप 999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं.

Hop Oxo electric motorcycle के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है. आप 999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hop Oxo electric motorcycle

जयपुर स्थित EV स्टार्ट-अप कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Hop Electric Mobility) ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है.

Hop Oxo electric motorcycle: जयपुर स्थित EV स्टार्ट-अप कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Hop Electric Mobility) ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. नई हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Hop Oxo electric motorcycle) को भारत में 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है. आप 999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं. वहीं, डिलीवरी 1 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह बाइक 150 किमी तक की दूरी तय कर सकती है.

Car Seat Belt: कितना जरूरी है रियर सीटबेल्ट का इस्तेमाल, सायरस मिस्त्री की दर्दनाक मौत से मिली नसीहत

मिलेंगे 3 राइडिंग मोड

Advertisment
publive-image

Hop Oxo 72V आर्किटेक्चर पर काम करता है और इसमें 6.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 200 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसमें ऑक्सो-एक्स के लिए अतिरिक्त टर्बो मोड के साथ तीन राइडिंग मोड (इको, पावर और स्पोर्ट) मिलते हैं. दावे के मुताबिक, टर्बो मोड में हॉप ऑक्सो-एक्स की टॉप स्पीड 90kmph है और यह 4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

और क्या है खासियत

  • इस बाइक में 3.75 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 150 किमी की दूरी तय कर सकती है.
  • कंपनी का कहना है कि ऑक्सो को अपने पोर्टेबल चार्जर से किसी भी 16 एम्पियर पावर सॉकेट में 0-80 प्रतिशत चार्ज के साथ 4 घंटे से भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है.
  • फीचर्स की बात करें तो इनमें 4जी कनेक्टिविटी के साथ 5.0 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

Kia Seltos turns 3: किया सेल्टोस के भारत में 3 साल पूरे, आखिर क्यों है यह बेहद पॉपुलर? तस्वीरों में जानिए 5 बड़ी वजह

कंपनी का बयान

publive-image

लॉन्च के अवसर पर टिप्पणी करते हुए HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के CEO और फाउंडर केतन मेहता ने कहा, “इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में तूफान ला रहा है. यह ग्राहकों के लिए सुविधाजनक और किफायती है. HOP OXO वर्षों के रिसर्च और डेवलपमेंट, रोड टेस्टिंग और HOP के सैकड़ों कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है. उन्होंने बाजार में सबसे प्रोग्रेसिव ई-बाइक लॉन्च करने के लिए अपना पसीना बहाया है.”

(Article: Shakti Nath Jha)

Electric Mobility Bike Electric Vehicles