scorecardresearch

Hero Karizma XMR पर दाव लगाना कितना सही, Gixxer SF 250, R15 V4, Pulsar के मुकाबले कैसी है ये गाड़ी, चेक डिटेल 

Hero Karizma XMR Comparison: हीरो ने नई क्राइज़्मा एक्सएमआर को अपडेटेड स्टाइलिंग और पावरफुल इंजन के साथ भारत में फिर से लॉन्च किया है.

Hero Karizma XMR Comparison: हीरो ने नई क्राइज़्मा एक्सएमआर को अपडेटेड स्टाइलिंग और पावरफुल इंजन के साथ भारत में फिर से लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ezgif-4-8429e91649

Hero Karizma XMR Comparison: आइये जानते हैं हीरो की नई गाड़ी जिक्सर 250, आर15 और बजाज पल्सर आरएस200 जैसे सेगमेंट लीडर्स के सामने कहां स्टैंड करती है.

Hero Karizma XMR Comparison: हीरो करिज्मा ने भारतीय बाइक राइडर्स को 200 सीसी स्पोर्ट-टूरर्स का मजा दिया लेकिन कुछ समय बाद इसे कंपनी ने बंद कर दिया. बाजार में इसको टक्कर देने के लिया कई गाड़ी मौजूद थे जिसमें इसके बाद इसकी जगह पर कब्जा जमा लिया. अब, हीरो ने नई क्राइज़्मा एक्सएमआर को अपडेटेड स्टाइलिंग और पावरफुल इंजन के साथ भारत में फिर से लॉन्च किया है. अब सवाल यह है कि क्या यह जिक्सर 250, आर15 और बजाज पल्सर आरएस200 जैसे सेगमेंट लीडर्स के साथ रह सकती है? आइये इन गाड़ियों की तुलना करते हैं जानते हैं कौन गाड़ी कितना है बेहतर.

Hero Karizma XMR

नए हीरो करिज्मा एक्सएमआर की कीमत 1.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और इसमें चारों ओर एलईडी लाइटिंग के साथ फुल फेयरिंग, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, क्लिप-ऑन बार, 17 इंच के अलॉय व्हील, दोनों सिरों पर डुअल-डिस्क ब्रेक हैं. इसमें चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक और नेविगेशन के साथ एक एलसीडी डैश भी शामिल है. नई Karizma XMR में 210cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 25bhp और 20.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो Karizma XMR को 3.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है.

Advertisment

Also Read: CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? बीजेपी का खत्म होगा वनवास या कांग्रेस फिर गाड़ेगी झंडा

Karizma XMR vs Suzuki Gixxer SF 250

सुजुकी गिक्सर 250 पिछले कुछ समय से बिक्री पर है और यह बड़ी लीटर-क्लास मोटरसाइकिलों से प्रेरणा लेती है. Gixxer 250 में फुल फेयरिंग, टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, रियर में एक मोनोशॉक, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील और फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक LCD डैश भी मिलता है. सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 में 249cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 26bhp और 22Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. Karizma की तरह Gixxer में भी फुल LED लाइटिंग मिलती है.

Also Read: Hero Karizma XMR में कई फीचर्स हैं सेगमेंट फर्स्ट, क्या है इस दमदार गाड़ी की 5 बड़ी खूबियां? 

Karizma XMR vs Yamaha R15 V4 Comparison

यामाहा YZF-R15 ने 150cc सेगमेंट को बदल दिया. हालांकि हाल के समय में इसमें कई बदलाव हुए. R15 में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं लेकिन सार वही रहा है. R15 में एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस और फोन कनेक्टिविटी के साथ एक एलसीडी डैश मिलता है.यामाहा R15 V4 को पावर देने वाला एक रेव-हैप्पी 155cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 18bhp और 14Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा, R15 चारों में से एकमात्र मोटरसाइकिल है जिसमें क्विकशिफ्टर (केवल अपशिफ्ट) और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है.

Karizma XMR vs Bajaj Pulsar RS 200

बजाज पल्सर RS200 की अपनी फैन फॉलोइंग है क्योंकि इसे आक्रामक दिखने के लिए स्टाइल किया गया है. RS200 में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक, डुअल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क, अलॉय व्हील, क्लिप-ऑन बार और एलईडी लाइटिंग आदि हैं. बजाज पल्सर RS200 एक 20cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 24bhp और 18Nm का टॉर्क पैदा करता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. चारों में से बजाज पल्सर RS200 एकमात्र मोटरसाइकिल है जिसमें फोन कनेक्टिविटी या नेविगेशन नहीं मिलता है.

Pulsar Bajaj Auto Hero Motocorp