/financial-express-hindi/media/post_banners/aO60cMVqgAOLoYBn53jW.jpg)
सभी नई और पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और कलर कोडेड स्टिकर लगाना अनिवार्य है. (File Photo)
HSRP-Colour Coded Sticker: सभी नई और पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और कलर कोडेड स्टिकर लगाना अनिवार्य है. 1 अप्रैल 2019 के बाद से जो भी नई गाड़ियां आ रही हैं, उसमें एचएसआरपी लगी होती हैं लेकिन पुरानी गाड़ियों में इस प्लेट के लिए आवेदन कर लगवाना होता है. सरकार ने एक अप्रैल 2019 से सभी मोटर वाहनों पर टेंपर प्रूफ, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा कलर कोडेड स्टिकर भी गाड़ी पर लगवाना अनिवार्य है. स्टिकर के रंग के जरिए यह पता चलता है कि गाड़ी किस ईंधन से चलती है. जैसेकि, डीजल गाड़ी के लिए ऑरेंज स्टिकर, पेट्रोल/सीएनजी गाड़ी के लिए लाइट ब्लू स्टिकर और इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए ग्रे स्टिकर लगाया जाता है.
सरकार के निर्देशों के मुताबिक, इन दोनों को गाड़ियों में लगवाना अनिवार्य है और दिल्ली समेत कुछ शहरों में इसकी चेकिंग शुरू हो चुकी है. गाड़ी में एचएसआरपी और स्टिकर न होने पर जुर्माना भी लग सकता है. कुछ डीलरशिप इसे ऑफलाइन भी उपलब्ध कराती है. हालांकि इसे ऑनलाइन भी आवेदन कर घर मंगवा सकते हैं. एचएसआरपी में क्रोमियम बेस्ड होलोग्राम होता है जिसे लेजर के जरिए पढ़ा जा सकता है. इसमें एक यूनिक नंबर होता है जो हर गाड़ी के लिए अलग होता है.
यह भी पढ़ें- बिना ड्राइविंग टेस्ट के मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस! जल्द हो सकता है संभव, सरकार की बड़ी तैयारी
इस तरह HSRP और स्टिकर के लिए करें आवेदन
- bookmyhsrp.com पर जाएं.
- Affixation Loaction चुनें (होम /डीलर)
- स्टिकर के साथ एचएसआरपी या सिर्फ स्टिकर का विकल्प चुनें.
- कार, टूव्हीलर, थ्री व्हीलर, 4 व्हीलर, हैवी मोटर व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल, इनमें से अपनी गाड़ी की कैटेगरी चुनें.
- गाड़ी में कौन सा फ्यूल चलता है, उसका प्रकार चुनें. जैसे पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक या सीएनजी पेट्रोल
वेहिकल टाइप (दोपहिया, तीन पहिया या चार पहिया, भारी या अन्य गाड़ी) चुनें.
- गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का नाम डालें. जैसे- मारुति सुजुकी, बजाज, पियाजियो, महिन्द्रा आदि.
- अब राज्य का चुनाव करें.
- अपने शहर में डीलरशिप चुनें या घर का पता, जहां आप एचएसआरपी लगवाना चाहते हैं.
- कुछ डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर, पता आदि भरें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे निर्धारित स्पेस में डालें.
- दिन और तारीख का चयन करें.
- अगर जीएसटी में रजिस्टर्ड हैं तो जीएसटी नंबर डालें.
- ऑनलाइन पेमेंट करें. (पेमेंट राशि गाड़ी पर निर्भर करेगा और फिटमेंट लोकेशन का चयन करते समय यह दिखाई देगा.)
- ऑर्डर कंफर्मेशन डिटेल्स एसएमएस/ई-मेल के जरिए सुनिश्चित की जाएगी.
(नोट: अगर bookmyhsrp.com पर प्लेट और स्टिकर के लिए बुकिंग नहीं हो पा रही है तो आप https://getmyhsrp.app/ पर भी ट्राई कर सकते हैं.)