/financial-express-hindi/media/post_banners/fhyIv3EEGVrrWvNGirgi.jpg)
ये 4 आसान टिप्स आपको इस सीजन में इलेक्ट्रिक कार का मेंटनेंस बनाए रखने में मददगार साबिस हो सकते हैं.
How To Maintain Your Electric Car During Monsoon in Four Easy Steps: मानसून के दस्तक देते ही कई लोगों की चिंताएं बढ़ जाता हैं. दरअसल इस सीजन में सड़कों पर भारी जलजमाव देखने को मिलता है कई लोगों को बेसमेंट पार्किंग और तमाम जगहों पर भी पानी भर जाता है. ऐसे में वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ जाती है.
देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक कारों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. मानसून की शुरूआत के साथ ही ईवी मालिकों की चिंताएं भी बाकी वाहन मालिकों की तुलना में बढ़ती नजर आती है. लेकिन इस सीजन में इलेक्ट्रिक कार का रख-रखाव बनाए रखना इतना कठिन भी नहीं है. आपके बेशकीमती ईवी को अच्छी स्थिति में और सुरक्षित बनाए रखने के लिए यहां चार आसान तरीके बताए गए हैं. आपके लिए ये सभी उपाय मददगार साबित हो सकते हैं.
मानसून में ईवी के मेटनेंस को बनाए रखने के 4 आसान उपाय
चार्जिंग डिवाइल को रखें सुरक्षित
मानसून में इलेक्ट्रिक कार या वहन के मेटनेंस के लिए पहला और सबसे अहम कदम चार्जिंग डिवाइस को सुरक्षित रखना है. खास तौर पर यह और भी जरूरी हो जाता है अगर आपके पास आउटडोर चार्जिंग स्टेशन हो या फिर आप पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करते हो. दरअसल इन डिवाइस में पानी शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है.
Also Read: हीरो मोटोकॉर्प के बाइक और स्कूटर 3 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, कंपनी ने 1.5% दाम बढ़ाने का किया एलान
बैटरी की कंडिशन चेक करें
ईवी में लगी बैटरी का जायजा लें क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कार का एक अहम हिस्सा है. बैटरी की कंडिशन बेहतर बनाए रखने के लिए समय-समय पर उसका चेकअप करना जरूरी है. ऐसा करके यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि बैटरी की इन्सुलेशन या कनेक्टर्स को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इस सीजन में बैटरी की सर्किट को चूहे भी नुकसान पहुंचा देते हैं. अगर आपको बैटरी के कंडिशन में कुछ भी असामान्य लगे, तो कार स्टार्ट किए बिना अधिकृत सर्विस सेंटर पर संपर्क कर लें या दिखा लें.
ईवी के एंटीरियर को साफ़ रखें
कार का अंदरूनी हिस्सा यानी एंटीरियर भी कई अहम हिस्सो में से एक है. कार में प्रवेश करते और बाहर निकलते समय पानी और अन्य कचरा जैसी चीजें बाहर से कार के अंदर चले जाते हैं. ऐसे में इसके एंटीरियर को साफ रखना जरूरी हो जाता है. ऐसा न करने से कार के अंदर गई पानी या नमी इलेक्ट्रिसिटी से जुड़ी समस्या पैदा कर सकती है. कहीं भी कार पार्किंग करते समय यह सुनिश्चित करें कि खराब बीडिंग के कारण पानी का रिसाव न हो. और ईवी के दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह से बंद हों.
जलजमाव वाली सड़कों पर ईवी चलाने से बचें
जलजमाव वाली सड़कों पर अपनी कार चलाने से बचें. यह सलाह नियमित फ्यूल इंजन यानी आईसीई इंजन से चलने वाली गाड़ियों पर भी लागू होती है. हालांकि, इलेक्ट्रिक कार के साथ दोगुनी सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि पानी आपकी सोच से कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. ईवी में बहुत अधिक संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स और सेंसर होते हैं, मानसून सीजन में पानी या नमी के कारण वे जल्दी खराब भी हो सकते हैं. इसके अलावा, अपने बैटरी पैक की आईपी रेटिंग का भी पता लगाएं. सलाह है कि अगर आपको ईवी से सफर के दौरान सड़कों पर जलभराव का सामना करना पड़ता है, तो यात्रा के लिए दूसरे रास्तों का रूख करें.
(Article : Rajkamal Narayanan)