scorecardresearch

Maruti Suzuki’s Discounts Offers: Maruti Suzuki के कुछ मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट, 57000 तक मिल रही है छूट

मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च की गई पॉपुलर हैचबैक कार Alto K10 पर मिल रही है सबसे ज्यादा छूट, कई और कारों पर भी है भारी डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च की गई पॉपुलर हैचबैक कार Alto K10 पर मिल रही है सबसे ज्यादा छूट, कई और कारों पर भी है भारी डिस्काउंट

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki, offering, discounts, Rs 57,000, November, select models, exchange bonuses, cash discounts, corporate benefits, Alto K10, Celerio, S Presso, Wagon R, and Dzire.

नवंबर के लिए जारी किये गए डिस्काउंट ऑफर के साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को ऑल्टो के10, सेलेरियो, एस प्रेसो, वैगन आर और डिजायर पर एक्सचेंज बोनस, कैशबैेक और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स दे रही है. (फाइल फोटो)

Maruti Suzuki’s Discounts Offers: मारुति सुजुकी अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों पर 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. नवंबर के लिए जारी किये गए डिस्काउंट ऑफर के साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को ऑल्टो के10, सेलेरियो, एस प्रेसो, वैगन आर और डिजायर पर एक्सचेंज बोनस, कैशबैेक और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स दे रही है.

अल्टो K10 (Alto K10)

कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई हैचबैक Alto K10 पर 57,000 रुपये का डिस्टाउंट दे रही है. इसमें 35,000 रुपये का कैशबैक, 7,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में दिये जा रहे हैं. इस के साथ ही ऑल्टो K10 के एएमटी वेरिएंट पर 22,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 7,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में ग्राहकों को दिये जा रहे हैं.

Advertisment

कश्मीर में इस साल सेब की बंपर फसल, लेकिन दाम 30% गिरने से उत्पादक परेशान, सरकार से मांगी मदद

एस प्रेसो (S Presso)

मारुति सुजुकी एस प्रेसो मैनुअल वेरिएंट पर करीब 56,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 35,000 रुपये का कैशबैक, 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और एक्सचेंज बोनस के रूप में 15,000 रुपये दिये जा रहे हैं. वहीं एस प्रेसो के एएमटी वेरिएंट पर कंपनी 46,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही एस प्रेसो सीएनजी वेरिएंट पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 20,000 रुपये कैशबैक और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में दिये जा रहे हैं.

वैगन आर (Wagon R)

कंपनी द्वारा ग्राहकों को Wagon R के ZXi और ZXi+ मैनुअल वेरिएंट पर 41,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 20,000 रुपये का कैशबैक, 6,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.  Wagon R के मैनुअल वेरिएंट LXi और VXi  पर 31,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि इसके एएमटी वेरिएंट पर 21,000 रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

व्हॉट्सऐप कम्यूनिटीज का रोल-आउट शुरू, एक ग्रुप में 1024 यूजर्स को जोड़ने की मिलेगी छूट

सुजुकी सेलेरियो (Celerio)

मारुति सुजुकी सेलेरियो के मिड-स्पेक वीएक्सआई मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 6,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 35,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी सेलेरियो के LXi, ZXi और ZXi+ मैनुअल वेरिएंट पर 41,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 20,000 रुपये का कैशबैक, 6,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. वहीं हैचबैक के एएमटी वेरिएंट पर कंपनी 21,000 रुपये, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

यह कार हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली पेट्रोल-संचालित कार है. दावे के मुताबिक यह कार 1 लीटर पेट्रोल, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 64bhp की पीक पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क दे रही है.

डिजायर (Dzire)

डिजायर के एएमटी वेरिएंट पर कंपनी 32,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 15,000 रुपये का कैशबैक, 7,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. वहीं इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

(Written by Syed Wahab)

Maruti Suzuki India Limited Maruti Suzuki Maruti Suzuki Alto Car Sales