/financial-express-hindi/media/post_banners/S4sJN4ToUivxtigJBOUv.jpg)
अपकमिंग Hyundai Ai3 सब-कॉम्पैक्ट SUV को Venue के नीचे स्थित किया जाएगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
Hyundai Ai3 Sub-Compact SUV Officially Teased: हुंडई मोटर इंडिया (HMI) की बिल्कुल नई SUV जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाली है. आधिकारिक तौर पर कंपनी ने नई SUV की टीज पेश की है. हुंडई ने अपने इस नए अपकमिंग प्रोडक्ट के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया है. मोस्ट अवेटेड सब-कॉम्पैक्ट SUV हुंडई की Grand i10 Nios पर आधारित होने का अनुमान है. कंपनी की नई माइक्रो SUV जिसकी कोडनेम Ai3 बताई गई है वह हुंडई के प्रोडक्ट लाइन-अप में वेन्यू (Venue) मॉडल से नीचे होगी.
Hyundai Ai3 sub-compact SUV: डिजाइन और फीचर्स
कंपनी की अपकमिंग Ai3 SUV हुंडई के K1 प्लेटफार्म पर आधारित होगी. हुंडई की Grand i10 Nios भी इसी मॉडल पर आधारित है. इस साल भारतीय बाजार में आने वाली हुंडई के नए कार की डिजाइन Casper micro SUV से काफी मिलती जुलती हो सकती है. विदेशी बाजारो में Casper micro SUV बिकने वाली गाड़ी है डिजाइन के मामले में इससे मिलती जुलती भारतीय बाजार में आने वाली हुंडई की नई Ai3 सब-कॉम्पैक्ट SUV की अपनी खास पहचान होगी. फीचर की बात करें तो हुंडई के अन्य कारों की तरह ही इस नई कार में गिल्स देखने को मिल सकते हैं.
The next big adventure is here to make you flutter! Get ready to spread your wings outside.#Hyundai#HyundaiIndia#HyundaiCars#ThinkOutside#ComingSoon#ILoveHyundaipic.twitter.com/Q4ISEngypC
— Hyundai India (@HyundaiIndia) April 5, 2023
Hyundai Ai3 sub-compact SUV: इंजन और गियरबॉक्स
हुंडई के अपकमिंग Ai3 सब-कॉम्पैक्ट SUV में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान है. यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT चुनने का विकल्प होगा. लेटेस्ट वेन्यू (Venue) की तुलना में एक अलग अवतार में हुंडई अपने आने वाली SUV में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दे सकती है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XQnPga9VSSB3KT79PEpN.jpg)
Hyundai Ai3 sub-compact SUV: कीमत और मुकाबला
मौजूदा समय में Venue हुंडई की सबसे सस्ती SUV है. Venue की एक्स-शोरूम कीमत 7.72 लाख रुपये से 13.18 लाख रुपये के बीच है. अपकमिंग Hyundai Ai3 सब-कॉम्पैक्ट SUV को कंपनी के प्रोडक्ट लाइन-अप में Venue से नीचे रखा जाएगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. बाजार में उपलब्ध टाटा पंच, निसान मैग्नाइट समेत कई गाड़ियों को हुंडई की अपकमिंग Ai3 सब-कॉम्पैक्ट SUV टक्कर देगी.
(Article : Shakti Nath Jha)