/financial-express-hindi/media/post_banners/36PMTpK8mOSDYJdAkYmB.jpg)
Hyundai Motor India ने अपनी Alcazar SUV के वैरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है.
Hyundai Alcazar Prestige Executive: Hyundai Motor India ने अपनी Alcazar SUV के वैरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है. दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी Hyundai ने एक नया प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव ट्रिम (Prestige Executive trim) पेश किया है, जो अब अल्काज़र की रेंज में सबसे किफायती वैरिएंट है. नई Hyundai Alcazar प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव ट्रिम की कीमत 15.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यहां हमने टेबल में इसकी वैरिएंट-वाइज कीमतों की जानकारी दी है.
Rakesh Jhunjhunwala की एयरलाइन Akasa Air को मिल गया लाइसेंस, जुलाई के अंत तक भरेगी उड़ान
Hyundai Alcazar Prestige Executive की कीमतें
वैरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Prestige Executive Petrol MT | 15.89 लाख रुपये |
Prestige Executive Diesel MT | 16.30 लाख रुपये |
Prestige Executive Diesel AT | 17.77 लाख रुपये |
जैसा कि आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं, Alcazar के प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत 15.89 लाख रुपये से लेकर 17.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसकी कीमत अगले वेरिएंट यानी प्लेटिनम से 2.50 लाख रुपये कम है, वहीं यह अब बंद हो चुके प्रेस्टीज वेरिएंट से भी 55,000 रुपये सस्ता है. Hyundai इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एसयूवी की कीमतों को अपडेट किया है.
New IPO: Mitsu Chem Plast लाएगी 125 करोड़ का आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात
इंजन और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Hyundai Alcazar को भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 156 bhp और 191 Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी है जो 113 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं और उन्हें 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी भी मिलता है.
फीचर्स की बात करें तो Alcazar में Android Auto, Apple CarPlay और BlueLink कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम समेत बहुत कुछ मिलता है. Hyundai Alcazar की मौजूदा कीमत 15.89 लाख रुपये से लेकर 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसका मुकाबला MG Hector Plus और Tata Safari जैसी गाड़ियों से है.
(Shakti Nath Jha)