/financial-express-hindi/media/post_banners/G1oVAgGd37vj4ln6IeuZ.jpg)
नवरात्रि कार केयर कैंप के ऑफर्स का फायदा चुनिंदा शहरों में ही लिया जा सकता है.
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने नवरात्रि कार केयर कैंप की घोषणा की है. यह कैंप 14 से 22 अक्टूबर तक यानी 9 दिन चलेगा और इस दौरान कंपनी के ग्राहकों को 9 स्पेशल सर्विस ऑफर मिलेंगे. लेबर, इंटीरियर क्लीनिंग, एक्सटीरियर ब्यूटिफिकेशन, एंटी रस्ट आदि पर छूट दी जाएगी. नवरात्रि कार केयर कैंप के ऑफर्स का फायदा चुनिंदा शहरों में ही लिया जा सकता है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि नवरात्रि कार केयर कैंप के ऑफर्स के तहत पांच साल से कम पुरानी कार की पीरियोडिक सर्विस और रनिंग रिपेयर पर मैकेनिकल लेबर के मामले में 15 फीसदी की छूट दी जाएगी. 5 साल से ज्यादा पुरानी कार की रनिंग रिपेयर पर यह छूट 5 फीसदी होगी. हुंडई कार की इंटीरियर क्लीनिंग, एक्सटीरियर ब्यूटिफिकेशन, एंटी-रस्ट और बॉडी पेंट, सभी मामलों में छूट 20 फीसदी की होगी. व्हील अलाइनमेंट और व्हील बैलेंसिंग पर 10 फीसदी छूट मिलेगी. इसके अलावा 50 फ्री पॉइंट चेक मिलेंगे और टायरों पर आकर्षक ऑफर मिलेगा.
360 डिग्री डिजिटल एंड कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस से भी ले सकते हैं फायदा
हुंडई का यह भी कहना है कि 360 डिग्री डिजिटल एंड कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस के जरिए भी हुंडई की सर्विस सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है. फ्री ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, व्हीकल स्टेटस अपडेट, घर/ऑफिस से पिक एंड ड्रॉप सर्विस से लेकर ऑनलाइन पेमेंट सुविधा, टच फ्री सर्विस एक्सपीरियंस तक ग्राहकों के लिए सुनिश्चित हैं. वे जब चाहें, जहां चाहें इनका फायदा ले सकते हैं.
फेस्टिव माह में सस्ते में घर लाएं Hyundai की कार, मिल रहे हैं 1 लाख रु तक के फायदे
लगातार सर्विस इनीशिएटिव लाने के लिए प्रतिबद्ध
इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग व सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को बेस्ट ओनरशिप एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार सर्विस इनीशिएटिव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. आगामी त्योहारी सीजन में हम कुछ इनोवेटिव पहलों के जरिए अपने ग्राहकों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हें और उनसे जुड़ना चाहते हैं.