scorecardresearch

सस्ते में खरीदें Aura, Grand i10 और Santro जैसी Hyundai कार, मिल रहे हैं 60000 रु तक के फायदे

हुंडई का यह ऑफर 31 अगस्त तक मान्य है.

हुंडई का यह ऑफर 31 अगस्त तक मान्य है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
Hyundai August Offer, upto 60000 rupee Benefits on hyundai cars like Aura, Grand i10, Santro, elite i20, elantra, grand i10 nios

Hyundai August Offer, upto 60000 rupee Benefits on hyundai cars like Aura, Grand i10, Santro, elite i20, elantra, grand i10 nios कंपनी मेडिकल प्रोफेशनल्स, चुनिंदा कॉरपोरेट्स, एसएमई, टीचर और सीए को स्पेशल ऑफर

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने कारों पर अगस्त माह के ऑफर्स की पेशकश कर दी है. कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर 60000 रुपये तक के फायदे उपलब्ध करा रही है. जिन कारों पर ऑफर का फायदा लिया जा सकता है, उनमें Aura, Grand i10, Grandi10 Nios, एलीट आई20, एलांट्रा और santro शामिल हैं. हुंडई का यह ऑफर 31 अगस्त तक मान्य है.

Advertisment

अगस्त ऑफर के तहत हुंडई की Aura की खरीद पर 20000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. वहीं ग्रैंड आई10 नियोस पर 25000 रुपये तक, सैंट्रो पर 45000 रुपये तक, एलांट्रा पर 30000 रुपये तक, एलीट आई20 पर 35000 रुपये तक और ग्रैंड आई10 कार पर सबसे अधिक 60000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसके अलावा कंपनी मेडिकल प्रोफेशनल्स, चुनिंदा कॉरपोरेट्स, एसएमई, टीचर और सीए को स्पेशल ऑफर दे रही है.

मारुति सुजुकी S-Cross का BS-VI पेट्रोल मॉडल लांच, कीमत 8.39 लाख से शुरू, क्या है खासियत

आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स भी मौजूद

हुंडई ग्राहकों को अगस्त माह में भी आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स मुहैया करा रही है. इसके तहत लो EMI स्कीम की मदद से किस्तों में कार लेने वाले सैलरीड कस्टमर्स के लिए पहले 6 माह EMI कम रहेगी. वहीं सैलरीड व सेल्फ इंप्लॉइड कस्टमर्स के लिए पहले 3 माह कम EMI का विकल्प भी है. मोरेटोरियम स्कीम के तहत ग्राहक कार खरीदने के 60 दिन बाद पेंमेंट कर सकते हैं. स्टेप अप EMI स्कीम में पहले साल प्रति लाख रुपये पर लो EMI का फायदा ले सकते हैं. उसके बाद लोन अवधि पूरी होने तक EMI हर साल थोड़ी-थोड़ी बढ़ेगी. बलून EMI स्कीम में लंबे समय तक लोअर EMI भर सकते हैं. लोन की अवधि के आखिर में बलून यानी एक साथ बड़ा पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा 8 साल की लोन रिपेमेंट अवधि और कार की ऑन रोड कीमत के 100 फीसदी तक की फाइनेंसिंग का भी ऑफर है.

Hyundai Motor India