/financial-express-hindi/media/post_banners/u3HZEfgLpWKBeI6HXgze.jpg)
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura को अनवील कर दिया है. इसकी टक्कर Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Volkswagen Ameo और Tata Tigor से होगी. Aura 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च की जाएगी. एक्स शोरूम कीमत 5.8 लाख से 8.7 लाख रुपये तक रह सकती है. यह कार Grand i10 Nios वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. हालांकि डिजाइन अलग है. इस सेडान में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशंस
Aura BS-VI पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में पेश की गई है. इनमें से एक 1.2 लीटर कप्पा T-GDI पेट्रोल इंजन है, जो 81 hp पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. डीजल इंजन 1.2 लीटर ECOTORQ है और 74 hp पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इन दोनों इंजनों के साथ या तो स्टैंडर्ड तौर पर 5 स्पीड मैनुअल या फिर 5 स्पीड AMT वैकल्पिक तौर पर मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराएगी, जो 99 hp पावर और 171 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. हालांकि इसके साथ केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा. Aura में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के लिए CNG विकल्प भी उपलब्ध होगा.
Tata Nexon EV भारत में पेश, सिंगल चार्ज पर जाएगी 300 किमी तक; जानें फीचर्स व अन्य स्पेसिफिकेशंस
इंटीरियर व एक्सटीरियर
Aura का इंटीरियर Grand i10 Nios पर बेस्ड है. कार के अंदर Apple Carplay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, 5.3 इंच स्पीडोमीटर आदि फीचर्स मिलेंगे.
एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट से Aura काफी हद तक Nios जैसी दिखती है. कार में आगे की ओर प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, फॉग लाइट्स, ट्विन LED DRLs, कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल दी गई हैं. 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है. रियर में Z शेप्ड LED सेटअप है.
डायमेंशंस व सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Aura की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1,680 mm और ऊंचाई 1,520 mm है. इसका व्हीलबेस 2,450 mm है. सेफ्टी फीचर्स में ड्युअल एयरबैग्स, ABS, EBD, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट वॉर्निंग, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम आदि शामिल हैं. कार में 65 फीसदी एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल हुआ है.
वॉरंटी
कंपनी Aura पर कई वॉरंटी विकल्पों की पेशकश कर रही है. इनमें 3 साल/100,000 किमी या 4 साल/50000 किमी या 5 साल/40000 किमी की वॉरंटी शामिल है.