scorecardresearch

Hyundai Aura Vs Maruti Suzuki Dzire: इंजन, पावर, फीचर्स में होगी कांटे की टक्कर! किसका पलड़ा रहेगा भारी

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की नई Aura भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है.

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की नई Aura भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Hyundai Aura Vs Maruti Suzuki Dzire: engine, power, features comparison

Hyundai Aura Vs Maruti Suzuki Dzire: engine, power, features comparison

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की नई Aura भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. हाल ही में कंपनी ने इसे अनवील किया है. यह एक्सेंट का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल होगी. Aura की टक्कर जिन कारों से है, उनमें Maruti Suzuki Dzire प्रमुख है. आइए जानते हैं ये दोनों कारें इंजन, पावर, फीचर्स के मामले में कैसे एक-दूसरे को टक्कर देंगी...

इंजन

Advertisment

Aura BS-VI दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्पों में आएगी. 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर कप्पा T-GDI पेट्रोल इंजन 83 hp पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 99 hp पावर और 171 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. डीजल इंजन 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर ECOTORQ यूनिट होगा और 74 hp पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. तीनों इंजन विकल्पों के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध होगा. Aura में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के लिए CNG विकल्प भी उपलब्ध होगा.

वहीं मारुति सुजुकी डिजायर में भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प हैं. 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 84 hp पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 1.3 लीटर डीजल इंजन 75 hp पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. डिजायर में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन है. केवल पेट्रोल इंजन BS-VI कंप्लायंट है.

डायमेंशंस

Hyundai Aura की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1,680 mm और ऊंचाई 1,520 mm है. इसका व्हीलबेस 2,450 mm है.

Dzire की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1,735 mm और ऊंचाई 1,515 mm है. इसका व्हीलबेस 2,450 mm है.

Mahindra खाली कर रही है स्टॉक; 4 लाख रु तक सस्ते में XUV300, Scorpio, XUV500 खरीदने का मौका

फीचर्स

Aura में प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, प्रॉजेक्टर फॉग लाइट्स, ट्विन LED DRLs, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, कैस्केडिंग फ्रंट ​ग्रिल, रियर में Z शेप्ड LED सेटअप, Apple Carplay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, 5.3 इंच स्पीडोमीटर आदि फीचर्स मिलेंगे.

मारुति ​सुजुकी डिजायर में प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, LED DRLs, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 14 इंजच अलॉय व्हील्स, 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स हैं.

कीमत

Hyundai Aura की एक्स शोरूम कीमत 5.5 से 8.5 लाख रुपये तक रहने का अनुमान है. वहीं मारुति सुजुकी डिजायर की एक्स शोरूम कीमत 5.83 से 9.53 लाख रुपये तक है.

New Dzire Maruti Suzuki Hyundai Motor India