scorecardresearch

Hyundai Car Offers 2023: फेस्टिव सीजन में पैसे बचाने का मौका, हुंडई की इन कारों पर मिल रही 50,000 रुपये तक की छूट

Hyundai Cars Discount Offers 2023: हुंडई फेस्टिव सीजन में अपने कुछ कारों पर 50,000 रुपये तक की छूट और बेनिफिट दे रही है. इस दौरान खरीदारी कर फायदा उठा सकते हैं.

Hyundai Cars Discount Offers 2023: हुंडई फेस्टिव सीजन में अपने कुछ कारों पर 50,000 रुपये तक की छूट और बेनिफिट दे रही है. इस दौरान खरीदारी कर फायदा उठा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hyundai car discounts in October | Hyundai car discounts | Hyundai car discounts in October | Hyundai car discounts in October 2023 | Hyundai car festive discounts | Hyundai car festive offers | Hyundai car festive Benefits | Hyundai Cars Discount and Offers October 2023

Hyundai Cars Special Offers: हुंडई अपने कुछ कारों पर इस महीने 50000 रुपये तक की छूट दे रही है. (Express Photo)

Hyundai Cars Offers, October 2023: जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन जोर पकड़ रहा है, ऑटो कंपनियां अपनी कारों पर कई तरह की छूट और ऑफर दे रहे हैं. कार बनाने वाली सॉउथ अफ्रीका की कंपनी हुंडई भी फेस्टिव ऑफर और डिस्काउंट देने वाली लिस्ट में शामिल हो चुकी है. फेस्टिव सीजन के दौरान हुंडई एक्सचेंज ऑफर या स्ट्रेट-अप डिस्काउंट के रुप में कई छूट की पेशकश कर रही है. इस बीच अगर आप हुंडई की नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस महीने यानी अक्टूबर 2023 में हुंडई की गाड़ियों पर मिल रही छूट का ब्योरा दे सकते हैं.

अक्टूबर में हुंडई की इन कारों पर मिल रही छूट

Hyundai i20 N Line

हुंडई की वेन्यू मॉडल अपनी स्पोर्टी लुक के कारण भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है. बात करें इसके i20 मॉडल की तो ये हुंडई की N लाइन रेंज में शामिल है. कंपनी अपने i20 N लाइन के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी फेसलिफ्टेड हुंडई N लाइन पर 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है. भारतीय बाजार में लेटेस्ट हुंडई N लाइन फेसलिफ्ट को 9.99 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम ) पर लॉन्च किया गया था.

Advertisment

Also Read: Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड मीटिओर का नया वेरिएंट लॉन्च, जावा 42 बॉबर से मुकाबला, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) भी एक लोकप्रिय हैचबैक है. फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी के इस कार पर 43,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. फिलहाल भारतीय बाजार में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.84 लाख रुपये है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 82bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है. ग्राहकों के लिए यह CNG वर्जन में भी आती है.

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा एक सेडान कार है. यह ग्रैंड आई10 प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अक्टूबर 2023 यानी इस महिने हुंडई के इस सेडान पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. हुंडई ग्रैंड आई10 पर आधारित ऑरा सेडान भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, होंडा अमेज जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.

Also Read: रॉयल एनफील्ड मीटिओर का नया वेरिएंट लॉन्च, जावा 42 बॉबर से मुकाबला, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Hyundai Verna

साल 2006 में हुंडई वरना भारतीय बाजार में पेश की गई थी. अबतक इसके कई फेसलिफ्ट और नई जनरेशन आ चुकी है. लंबे समय से देश में इसकी प्रोडक्शन जारी है. कार बनाने वाली सॉउथ अफ्रीका ने हाल ही में भारत में अपडेटेड हुंडई वरना लॉन्च की थी जिसकी कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है. फेस्टिव सीज़न में हुंडई वरना पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. बच्चों और युवा दोनों के लिए सुरक्षा के लिहाज से अक बेहतर कार है.

Hyundai Alcazar

भारत में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी क्रेटा है. कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) क्रेटा मॉडल से ऊपर है. सात-सीटर इस कार में किआ कैरेंस और किआ सेल्टोस की तरह पावरफुल पेट्रोल इंजन लगा हैय यह इंजन 158bhp पावर जनरेट करता है. बताया जा रहा है कि यही इंजन अपकमिंग क्रेटा मॉडल में भी मिलेगा. फेस्टिव सीजन के दौरान हुंडई अल्काजार पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

Car Discounts Hyundai Motor India