scorecardresearch

Hyundai Creta का नया कीर्तिमान, बिक्री 5 लाख यूनिट के पार; पिछले 3 माह से है बेस्ट सेलिंग SUV

Hyundai Creta का नया वेरिएंट इस साल मार्च में बाजार में उतारा गया.

Hyundai Creta का नया वेरिएंट इस साल मार्च में बाजार में उतारा गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Hyundai Creta crosses 5 lakh cumulative sales milestone in domestic market, hyundai motors india

Hyundai Creta crosses 5 lakh cumulative sales milestone in domestic market, hyundai motors india Hyundai Creta का नया वेरिएंट इस साल मार्च में बाजार में उतारा गया.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की एसयूवी क्रेटा ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर पांच लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने कहा है कि क्रेटा इस साल लगातार तीन माह मई, जून और जुलाई में बेस्ट सेलिंग SUV रही है. Hyundai Creta का नया वेरिएंट इस साल मार्च में बाजार में उतारा गया.

Advertisment

HMIL के निदेशक (बिक्री, मार्केटिंग व सर्विस) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा है, वर्ष 2015 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से ही क्रेटा भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय मॉडल रही है. क्रेटा के पांच लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लेने के साथ ही इस मॉडल ने एसयूवी उद्योग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. एसयूवी श्रेणी में एक बार फिर उसने अपने नेतृत्व को स्थापित किया है.

पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत बना रही Hyundai

गर्ग ने कहा कि कंपनी हर श्रेणी में बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड प्रॉडक्ट्स उतारकर अपने पोटफोलियो को लगातार मजबूत बना रही है. कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल श्रेणी में चार उत्पाद नई क्रेटा, वेन्यू, टकसन और कोना इलेक्ट्रिक हैं. अप्रैल से जुलाई के दौरान इनकी बिक्री 34,212 यूनिट की रही है.

Renault और Tata Motors की कारें सस्ते में खरीदने का मौका, 1 लाख रु तक की है छूट

अब तक 65000 से अधिक बुकिंग

हुंडई की नई Creta को मार्च 2020 में बाजार में उतारने के बाद से अब तक 65,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं. इसमें भी डीजल मॉडल की मांग लगातार ऊंची बनी हुई है. वर्तमान में यह कुल डिमांड के 60 फीसदी पर है, जो कि हुंडई की डीजल बीएस6 टेक्नोलॉजी की मजबूत मांग को दर्शाती है. नई 2020 Creta की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.2 लाख रुपये तक है. नई हुंडई क्रेटा BS6 पेट्रोल और BS6 डीजल दोनों इंजन विकल्पों में है. इसमें 1.5L पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन विकल्प हैं. पावर, टॉर्क और ट्रांसमिशन की डिटेल इस तरह हैं-

publive-image

Hyundai Motor India