scorecardresearch

Hyundai Creta EV फिर एक बार आई नजर, इलेक्ट्रिक कार की इंटीरियर समेत बाकी जरूरी डिटेल

Hyundai Creta EV: लॉन्च के बाद क्रेटा इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में मौजूद MG ZS EV और आने वाली मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX को टक्कर देगी.

Hyundai Creta EV: लॉन्च के बाद क्रेटा इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में मौजूद MG ZS EV और आने वाली मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX को टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai-Creta-EV-spied

Hyundai Creta इलेक्ट्रिक कार पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान कई बार नजर आ चुकी है. (Image: Instagram/piloton_wheels)

क्रेटा (Creta) भारतीय बाजार में हुंडई (Hyundai) के लिए प्राइमरी ब्रेडविनर्स में से एक है. न केवल वॉल्यूम, बल्कि कॉम्पैक्ट सी-सेगमेंट SUV (compact C-segment SUV) भी इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में बना रहता है. हुंडई अपनी क्रेटा का विस्तार करना चाहती है. दुनियाभर में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांगों को ध्यान में रखते हुए अब कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुंडई अपनी क्रेटा मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने के लिए तैयार कर रही है.

क्रेटा इलेक्ट्रिक कार फिर एक बार आई नजर

पिछले कुछ महीनों के दौरान हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी थी. हाल ही में फिर एक बार देखी गई. इस बार इंटरनेट पर शेयर की गई तस्वीरों में पहली बार अपकमिंग इलेक्ट्रिक क्रेटा SUV के इंटीरियर डिटेल से जुड़ी जानकारी सामने आ सकी है. तस्वीर में टेस्टिंग के दौरान नजर आई क्रेटा ईवी के ज्यादातर हिस्से कवर किए गए हैं. हालांकि तस्वीर में बैटरी से चलने वाली क्रेटा के विजुअल डिटेल का भी खुलासा हो सका है.

Advertisment

Also Read : Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय-टाइगर की फिल्म OTT पर कब होगी रिलीज, जानिए किस प्लेटफार्म पर देख सकेंगे बड़े मियां छोटे मियां

Hyundai Creta EV spied: एक्सटीरियर डिटेल्स

इंटरनेट पर उपलब्ध तस्वीरें बताती हैं कि फ्यूल से चलने वाली क्रेटा की तरह ही इलेक्ट्रिक क्रेटा कार की एक्सटीरियर डिजाइन को होगी. इस साल जनवरी में क्रेटा में कई अपडेट के साथ पेश की गई थी. फेसलिफ्टेड क्रेटा की तरह ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में डिजाइन नजर आएंगे. विजुअल एलिमेंट्स फेसलिफ्टेड क्रेटा जैसे होंगे. नई क्रेटा ईवी तमाम स्टैंडर्ड फीचर के साथ पेश की जाएगी. जिसमें समान फ्रंट फेशिया होगी और इसमें डबल प्रोजेक्टर LED हेडलैंप के साथ स्प्लिट लाइटिंग सेटअप के साथ जेवेल थीम पर आधारित ग्रिल फ्लैंक्ड (jewel-theme grille flanked) दिया होगा. हर तरफ टॉप पर डबल LED DRLs लगा होगा. उम्मीद है कि मौजूदा क्रेटा की तर्ज पर ही आने वाले इलेक्ल्टिक वर्जन वाली कार में साइड प्रोफाइल और रियर लेऑउट नजर आएंगे. हालांकि अलॉय व्हील्स डिजाइन में थोड़े बहुत अलग होंगे, जिसमें 17-इंच के व्हील पर डुअल-टोन मशीन कट नजर आ सकते हैं

Hyundai Creta EV spied: इंटीरियर डिटेल्स

लेटेस्ट तस्वीरों के सेट से पहली बार क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के केबिन के अंदर एक झलक सामने आ सकी है. लुक की बात करें तो अपकमिंग क्रेटा इलेक्ट्रिक का लेआउट फ्यूल इंजन से चलने वाली मौजूदा मॉडल के जैसा ही है. इसमें इसी तरह का डबल स्क्रीन सेटअप- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है. नई इलेक्ट्रिक क्रेटा में कई कंट्रोल बटन और मौजूदा क्रेटा के तर्ज पर समान दो-स्पोक स्टीयरिंग , लेकिन नजर आते हैं.  स्टीयरिंग कॉलम पर लगा ड्राइव सेलेक्टर बेहद अलग तरह का है. ज्यादातर हैशबोर्ड के ज्यादातर हिस्से कवर थे. ऐसे में डिजाइन की पुष्टि संभव नहीं हो सकी है.

Hyundai Creta EV: आनुमानित बैटरी और मुकाबला

रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा में पावर के लिए 45kWh कैपेसिटी का लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी. मोटर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लॉन्च के बाद हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में उपलब्ध MG ZS EV और आने वाली मारुति सुजुकी की पहली ईवी Maruti eVX जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है.

वास्तव में क्रेटा ईवी की लॉन्च को लेकर अनुमान है कि ये मारुति सुजुकी eVX के आसपास पेश की जाएगी. उम्मीद है कि मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 की शुरुआत में पेश करेगी. यहां हुंडई क्रेटा ईवी और इसके प्रत्यक्ष प्रतियोगियों में मिलने वाले बैटरी स्पेक्स के डिटेल नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.

Hyundai Creta EVMG ZS EVMaruti SuzukieVX
Battery specs45 kWh50.3 kWh48 kWh (lower-spec)
60 kWh (higher-spec)
Electric Cars Hyundai Creta