scorecardresearch

क्रेटा, पंच, ब्रेजा जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली SUV 5 नए कलर विकल्प में लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Kia Seltos Base HTE Variant: किआ ने अपने सेल्टोस के बेस HTE वेरिएंट में 5 नए कलर विकल्प जोड़े हैं. अब भारतीय बाजार में ये कॉम्पैक्ट SUV कुल 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है.

Kia Seltos Base HTE Variant: किआ ने अपने सेल्टोस के बेस HTE वेरिएंट में 5 नए कलर विकल्प जोड़े हैं. अब भारतीय बाजार में ये कॉम्पैक्ट SUV कुल 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kia Seltos

भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख से 20.35 लाख के बीच है. (Image: Kia)

Kia Seltos Base HTE Variant gets five new colour options, now its seven choices available: भारतीय कार बाजार में फिलहार SUV सेगमेंट की गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. हालांकि इनमें भी माइक्रो से लेकर फुल साइज SUV तक, कुल 5 टाइप की गाड़ियां आती हैं. पिछले महीने की सेल डेटा पर नजर डालें, तो माइक्रो और मिनी के तीसरी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कॉम्पैक्ट SUV है. भारतीय कार बाजार में अप्रैल 2024 के दौरान कॉम्पैक्ट SUV हुंडई क्रेटा की 15447 यूनिट बिकीं थी. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ही एक और सबसे अधिक बिकने वाली कार किआ सेल्टोस है, जो बेस्ट सेलिंग SUV लिस्ट में 12वें पायदान पर है. पिछले महीने किआ की 6734 सेल्टोस कारें देश के भीतर बिकी थी

कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी किआ ने भारतीय बाजार में सेल्टोस की बिक्री बढ़ाने के लिए इसे 5 नए कलर विकल्प में पेश किए हैं. कार निर्माता कंपनी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी में इजाफा करने के लिए किआ सेल्टोस के बेस HTE वेरिएंट को 5 एक्स्ट्रा कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया है. पहले यह वेरिएंट सिर्फ दो कलर विकल्प - स्पार्कलिंग सिल्वर और क्लियर व्हाइट में उपलब्ध था. लेकिन अब कलर किआ सेल्टोस HTE वेरिएंट कुल 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है. आइए विस्तार से जानते हैं कॉम्पैक्ट SUV के बारे में.

Advertisment

Also read : Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

कलर विकल्प और फीचर्स

किआ ने अपने सेल्टोस के बेस HTE वेरिएंट में 5 नए कलर विकल्प जोड़े हैं. अब भारतीय बाजार में ये कॉम्पैक्ट SUV कुल 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है. पहले से उपलब्ध दो कलर विकल्प- स्पार्कलिंग सिल्वर और क्लियर व्हाइट के अलावा इंपीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल जैसे 5 नए कलर विकल्प शामिल जोड़े गए हैं.

फीचर्स की बात करें, तो किआ सेल्टोस में  10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. वहीं, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है.

Also read : FPI Outflow: विदेशी निवेशकों ने मई में अबतक बेचे 22047 करोड़ के शेयर, बॉन्ड बाजार में 2009 करोड़ डाले

कीमत, इंजन और माइलेज

भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख से 20.35 लाख के बीच है. पावरट्रेन की बार करें, तो भारतीय बाजार में किआ के इस कॉम्पैक्ट SUV में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं. जिसमें पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115bhp का पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा विकल्प, 1.5-लीटर डीजल इंजन वाला है. यह इंजन 116bhp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, तीसरा विकल्प, 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का है. यह इंजन अधिकतम 160bhp पावर और 253Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इन इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं. 

बेस HTE वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है. यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 113bhp का पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. पिछले साल कंपनी ने अपनी इस कार को नए अवतार में लॉन्च की थी. सेल्टोस बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो किआ सेल्टोस के बेस वेरिएंट को एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल पर 17 किमी तक दौड़ाया जा सकता है यानी यह 17 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है.

Kia Seltos