scorecardresearch

Hyundai की माइक्रो SUV Exter जल्द होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से मुकाबला, चेक करें इंजन, डिजाइन समेत सभी फीचर्स

Hyundai Exter micro SUV: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) जल्द ही आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी माइक्रो SUV लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस माइक्रो SUV को एक्सटर (Hyundai Exter) नाम दिया है.

Hyundai Exter micro SUV: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) जल्द ही आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी माइक्रो SUV लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस माइक्रो SUV को एक्सटर (Hyundai Exter) नाम दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai Exter

Hyundai Exter micro SUV: हुंडई इस गाड़ी के जरिये देश की युवा पीढ़ी यानी जेनरेशन Z को टारगेट करेगी. Hyundai के अनुसार Exter को खासकर आउटडोर ट्रेवलिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

Hyundai Exter micro SUV: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) जल्द ही आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी माइक्रो SUV लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस माइक्रो SUV को एक्सटर (Hyundai Exter) नाम दिया है. नई Hyundai Exter को भारत में 2023 के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. हुंडई इस गाड़ी के जरिये देश की युवा पीढ़ी यानी जेनरेशन Z को टारगेट करेगी. Hyundai के अनुसार Exter को खासकर आउटडोर ट्रेवलिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग भारत में पहले ही की जा चुकी है.

हुंडई एक्सटर: कैसा होगा डिजाइन?

आगामी Hyundai Exter (कोडनेम Ai3) कंपनी के K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसका डिजाइन कैस्पर जैसा हो सकता है, हालांकि इसका अपना एक अलग स्पेसिफिकेशन भी होगा. एंट्री-लेवल SUV होने के बावजूद, कोई उम्मीद कर सकता है कि यह अन्य Hyundai कारों की तरह ही दमदार फीचर्स से लैस होगी.

Advertisment

Yamaha R3 और MT-03 जल्द होंगी लॉन्च, KTM 390 Duke से है मुकाबला, इंजन समेत चेक करें सभी फीचर्स

हुंडई एक्सटर: इंजन और गियरबॉक्स

Hyundai ने अभी तक Exter के पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इसमें 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 82 बीएचपी और 113 एनएम का टार्क पैदा करेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा गया है.  कार निर्माता इस एसयूवी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी लगा सकता है.

हुंडई एक्सटर: प्राइज और राइवल्स

नयी Hyundai Exter भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे छोटी SUV होगी. भारत में Hyundai के SUV पोर्टफोलियो में वर्तमान में Venue, Creta, Alcazar, Kona EV, Tucson और Ioniq 5 शामिल हैं. आगामी Hyundai Exter की कीमत 6 लाख रुपये, एक्स-शोरूम होने की संभावना है. यह Tata Punch, Nissan Magnite और Citroen C3 जैसी कारों को टक्कर देगी.

Pre-open और Post-closing सेशन का क्या है मतलब? कब होती है IPO की लिस्टिंग? स्टॉक मार्केट की टाइमिंग से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

कंपनी का क्या है कहना?

हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ, तरुण गर्ग का कहना है कि हमें अपनी नई एसयूवी - हुंडई एक्सटर के नाम की घोषणा करने पर गर्व है, जो जेन जेड खरीदारों की नब्ज को देखते हुए बनाई गई है.  Hyundai EXTER SUV बॉडी स्टाइल के साथ हमारी लाइन अप में 8वां मॉडल है और हमें विश्वास है कि हमारे परिवार का यह नया सदस्य SUV की बिक्री को और बढ़ावा देगा.

Hyundai Motor India