scorecardresearch

Hyundai Exter SUV: भारत में सोमवार को लॉन्च होगी हुंडई की सबसे सस्ती SUV, चेक करें वेरिएंट, इंजन, कीमत समेत हर डिटेल

Hyundai Exter SUV के लिए बुकिंग जारी है. खरीदार 11000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर भारत में कल लॉन्च होने वाली कार के लिए आर्डर दे सकते हैं. टोकन प्राइस रिफंडेबल है.

Hyundai Exter SUV के लिए बुकिंग जारी है. खरीदार 11000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर भारत में कल लॉन्च होने वाली कार के लिए आर्डर दे सकते हैं. टोकन प्राइस रिफंडेबल है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai Exter SUV

Hyundai Exter SUV कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में अब तक की यह सबसे सस्ती SUV होगी. (Instagram/yundaiindia)

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter SUV) भारतीय बाजार में सोमवार यानी कल, 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी. कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में अब तक की यह सबसे सस्ती SUV होगी. असल में यह हुडई की माइक्रो SUV होगी. इसके लॉन्च होने का अगर भी इंतजार कर रहे हैं तो यहां बुकिंग से लेकर फीचर्स, वेरिएंट, इंजन समेत हर डिटेल देख सकते हैं.

Hyundai Exter SUV:नई कार के लिए जारी है बुकिंग

Hyundai Exter
Hyundai Exter
Advertisment

हुंडई एक्सटर SUV के लिए बुकिंग जारी है. खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन और नजदीकी शोरूम पर ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से बुकिंग करा सकते हैं.इस नई SUV की बुकिंग के लिए कंपनी ने 11000 रुपये टोकन प्राइस रखी है.यह राशि पूरी तरह रिफंडेबल है. खरीदार टोकन प्राइस का भुगतान कर नई एक्सटर SUV के लिए आर्डर कर सकते हैं.

Also Read : Toyota Rumion MPV से इस साल सितंबर में उठेगा पर्दा, Maruti Suzuki Ertiga आधारित कार में मिलेंगे तमाम फीचर

Hyundai Exter SUV: वेरिएंट और फीचर्स

Hyundai Exter
Hyundai Exter

कार बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई अपनी एक्सटर को भारतीय बाजार में 5 ट्रिम में उपलब्ध कराएगी. जिनमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) वेरिएंट शामिल होंगे.लॉन्च के बाद यह सभी वेरिएंट जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होंगे. एक्सटर के टॉप वेरिएंट में हुडई CNG किट का विकल्प भी दे सकती है. वेबसाइट के मुताबिक Hyundai EXTER के ज्यादातर वेरिएंट में 26 सेफ्टी फीचर से उपलब्ध होंगे. और एंट्री ट्रिम में विकल्प के रुप में उपलब्ध होंगे. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर शामिल हैं. इसके अलावा हुंडई एक्सटर में 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, की-लेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसएस, बर्गलर अलार्म जैसे तमाम स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं.

Hyundai Exter
Hyundai Exter

इसमें 40 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.जिसमें हेडलैंप एस्कॉर्ट फ़ंक्शन, ऑटो हेडलैंप, ISOFIX, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं. इसके अलावा Hyundai EXTER डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर्स प्रदान करता है. यह SUV वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल कैमरा के साथ डैशकैम से लैस है, जिसमें फ्रंट और रियर कैमरा, 5.84 सेमी यानी 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप आधारित कनेक्टिविटी और मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड है. इसमें डिजिटल क्लस्टर के साथ 20.32 सेमी यानी 8 इंच का HD इंफोनटेनमेंट सिस्टम, यूथफुल एंटीरियर, पैरो को रखने के लिए ज्यादा स्पेस, सीटों के उपरी हिस्से पर लेदर की स्पोर्टी लुक वाली सेमी अपहोल्सट्री, अंदरुनी हिस्से में पर्याप्त जगह दिए गए हैं.

Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai Exter SUV: इंजन और गियरबॉक्स

हुंडई एक्सटर कंपनी के ही अन्य मॉडल Grand i10 Nios के प्लेटफार्म पर आधारित है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कल लॉन्च होने वाली कार में 3 पावरट्रेन देखने को मिलेगा. जिनमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT के साथ 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन और 5 स्पीड मैनुअल के CNG एक्विप्ड 1.2 बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 82 bhp का पावर और अधिकतम 113.8 Nm का टॉक जनरेट करने में सक्षम होंगे.

Hyundai Exter SUV: कीमत और मुकाबला

Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुंडई मोटर्स की तरफ से वेरिएंट के आधार पर कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी अपनी इस नई कार को लगभग 6 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है. लॉन्च के बाद एक्सटर SUV बाजार में उपलब्ध टाटा पंच, सिट्रोएन C3, मारुति सुजुकी Fronx जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

Suvs Hyundai Motor India Hyundai